Google बिना काम कराए दे रहा कर्मचारियों को सालभर की सैलरी

4 mins read
94 views
OpenAI
April 9, 2025

जहां एक तरफ बड़ी टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, वहीं Google अपने कर्मचारियों को बिना काम किए एक साल का वेतन दे रहा है।

Google News: जहां एक ओर बड़ी टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, वहीं Google ने कुछ इंजीनियर्स को बिना काम करवाए पूरे साल की सैलरी दे दी है। ये मामला Google की AI ब्रांच DeepMind से जुड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, DeepMind के कुछ इंजीनियर्स अब कंपनी के लिए काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सैलरी दी जा रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वे एक non-compete agreement के तहत आते हैं। यानी कि वे कर्मचारी कुछ समय तक किसी दूसरी बड़ी टेक कंपनी के साथ काम नहीं कर सकते।

क्या है “Extended Garden Leave”?

DeepMind ने इन कर्मचारियों को Extended Garden Leave पर रखा है। यानी वे अब कंपनी के लिए एक्टिव रूप से काम नहीं कर रहे, लेकिन कंपनी ने उन्हें एक साल तक सैलरी देना जारी रखा है ताकि वे कहीं और जॉब न लें और कॉम्पिटिशन में शामिल न हों।

क्यों हो रही चर्चा

जहां एक तरफ OpenAI, Meta, Microsoft और HP जैसी दिग्गज टेक कंपनियां अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर Google का एक फैसला सबका ध्यान खींच रहा है। Google की AI ब्रांच DeepMind ने कुछ इंजीनियरों को बिना कोई काम करवाए पूरे साल की सैलरी दे दी है। एक कर्मचारी ने बताया AI की दुनिया में एक साल बहुत लंबा वक्त होता है, यानी इस दौरान वे तकनीकी अपडेट से पीछे भी छूट सकते हैं। यही बात इस फैसले को चर्चा का विषय बना रही है।

Google का क्या कहना है?

Google का कहना है कि वह अपने बिजनेस और डेटा की सुरक्षा के लिए non-compete क्लॉज का इस्तेमाल करता है, और सभी कॉन्ट्रैक्ट नियमों का पालन करता है। हालांकि, कुछ कर्मचारियों को ये शर्तें पसंद नहीं आतीं, लेकिन कंपनी का यह कदम लोगों के बीच में काफी चर्चा में है। इस फैसले से यह साफ है कि गूगल अपने टैलेंट को सिर्फ नौकरी देकर नहीं, बल्कि उसे प्रतिस्पर्धा से दूर रखकर भी सुरक्षित रखना चाहता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iphone
Previous Story

भारत और पाकिस्तान में कहां सस्ते मिलते हैं स्मार्टफोन?

Starlink
Next Story

Apple की एंट्री से Starlink को मिली कड़ी टक्कर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss