Gemini 3 लॉन्च के बाद लैरी पेज बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

8 mins read
21 views
November 24, 2025

Google Gemini 3: Google के सह संस्थापक लैरी पेज की संपत्ति में बड़ा उछाल देखने को मिला है। Google द्वारा नए AI मॉडल Gemini 3 को लॉन्च करने के बाद Alphabet के शेयरों में करीब 3% की बढ़त दर्ज की गई है। इसी बढ़त ने लैरी पेज की नेटवर्थ में लगभग 7.5 बिलियन डॉलर जोड़ दिए हैं। इस उछाल की वजह से लैरी पेज अब Bloomberg Billionaires Index में सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 257 बिलियन डॉलर हो गई है।

लैरी पेज बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, Google के नए AI मॉडल Gemini 3 की लॉन्चिंग के बाद उनकी संपत्ति में हुई बढ़ोतरी

Gemini 3 लॉन्च ने बदल दिया अरबपतियों की रैंकिंग

यह बदलाव इस महीने की सबसे बड़ी आर्थिक हलचलों में से एक है। Gemini 3 की लॉन्चिंग के बाद Alphabet के शेयरों पर मार्केट का भरोसा बढ़ा है और इसका सीधा फायदा कंपनी के दोनों सह संस्थापकों लैरी पेज और सर्गे ब्रिन को मिला। इसके अलावा, सर्गे ब्रिन की संपत्ति में भी लगभग 6.9 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 240 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन दोनों Alphabet के लगभग 6% हिस्सेदार हैं। इसलिए कंपनी के शेयरों में किसी भी तरह का उछाल उनकी संपत्ति पर तुरंत प्रभाव डालता है।

अब कौन किस जगह पर?

24 नवंबर के अपडेट अनुसार, Bloomberg Billionaires Index की टॉप 10 लिस्ट इस प्रकार है।

  • एलन मस्क : 422 बिलियन डॉलर
  • लैरी पेज: 257 बिलियन डॉलर
  • लैरी एलिसन: 253 बिलियन डॉलर
  • जेफ बेजोस: 243 बिलियन डॉलर
  • सर्गे ब्रिन: 240 बिलियन डॉलर
  • मार्क ज़ुकरबर्ग: 210 बिलियन डॉलर
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट: 195 बिलियन डॉलर
  • स्टीव बाल्मर: 164 बिलियन डॉलर
  • जेनसन हुआंग: 155 बिलियन डॉलर
  • वॉरेन बफेट: 151 बिलियन डॉलर

इस नए बदलाव से साफ है कि जेफ बेजोस अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि लैरी पेज सीधा एलन मस्क के बाद दूसरे पायदान पर आ गए हैं।

READ MORE:  Google और Epic Games ने ऐप स्टोर में बदलाव पर किया समझौता

क्यों हो रहा है Gemini 3 की तारीफ?

विशेषज्ञों के अनुसार, Google का नया मॉडल Gemini 3 AI सेक्टर में एक बड़ी छलांग है। इस मॉडल की खास बातें है कि यह जटिल सवालों को पहले से बेहतर समझता है, जवाबों की गुणवत्ता बेहतर हुई है, यूजर को लंबे-चौड़े प्रॉम्प्ट लिखने की जरूरत कम पड़ती है और यह Google की सभी AI सेवाओं को और मजबूत बनाता है। Google ने कहा है कि Gemini 3 को आने वाले हफ्तों में Search, Gemini ऐप, और एंटरप्राइज सर्विसेज में शामिल किया जाएगा।

विश्लेषकों का मानना है कि Gemini 3 की वजह से Google AI मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगा, जिसकी शुरुआत शेयर मार्केट की इस बढ़त से दिख भी रही है।

AI सेक्टर लगातार बदल रहा है करोड़पतियों की किस्मत

पिछले कुछ महीनों में AI क्षेत्र ने वैश्विक अरबपतियों की रैंकिंग को काफी प्रभावित किया है। Oracle के सह-संस्थापक लैरी एलिसन एक समय में वर्ल्ड रिचेस्ट भी बने हैं, लेकिन फिर मार्केट गिरावट के कारण उनकी संपत्ति में 34 बिलियन डॉलर की गिरावट आई। अब Gemini 3 लॉन्च ने फिर से AI सेक्टर को रफ्तार दी है और इसका पहला बड़ा असर लैरी पेज के रूप में सामने आया है।

READ MORE: AI की मांग हुई हल्की, TSMC की सेल्स ग्रोथ पर असर

क्या होगी आगे की तस्वीर?

विशेषज्ञों का मानना है कि जब Gemini 3 Google के सभी प्रोडक्ट्स में पूरी तरह शामिल हो जाएगा, तब Alphabet के शेयरों में और हलचल देखने को मिल सकती है। इससे अरबपतियों की रैंकिंग में आगे भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। कुल मिलाकर, Gemini 3 ने Google की AI रणनीति को मजबूत किया है और लैरी पेज को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब X बताएगा प्रोफाइल का हर राज़, जानिए नए फीचर्स की ताकत

Next Story

Battlefield 6 का सिंगल प्लेयर PC पर LEAK

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss