Google AI City Vizag: आंध्र प्रदेश सरकार ने आज Google के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इसके तहत विशाखापत्तनम में 1 गीगावाट क्षमता वाला हाइपरस्केल डेटा सेंटर बनेगा। यह निवेश लगभग 10 बिलियन डॉलर का है और AI City Vizag प्रोजेक्ट का हिस्सा है। डेटा सेंटर शुरू होने के बाद यह एशिया में Google के सबसे बड़े केंद्रों में से एक होगा और भारत में AI तकनीक को तेजी से बढ़ावा देगा। डेटा सेंटर में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़े पैमाने पर ऊर्जा समाधान और फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क का इस्तेमाल होगा। इससे विजाग देश में AI और तकनीकी नवाचार का प्रमुख केंद्र बन सकेगा।
AI City विजाग में Google का बड़ा निवेश, 1 गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर बनेगा। परियोजना से आंध्र प्रदेश में डिजिटल नवाचार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
समारोह और प्रमुख लोग
समझौते पर हस्ताक्षर 14 अक्टूबर को नई दिल्ली के होटल ताज मंसिंह में हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, IT मंत्री नारा लोकेश, गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन, विकाश कोले और करण बजवा मौजूद थे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी समारोह में शामिल हुए।
READ MORE: Ukrain के क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर की मौत, पुलिस ने Telegram पर दी जानकारी
आर्थिक फायदा और रोजगार
राज्य सरकार का अनुमान है कि यह AI हब 2028 से 2032 तक सालाना लगभग 10,518 करोड़ रुपये का GSDP बढ़ावा देगा। साथ ही, सालाना लगभग 1,88,220 नए रोजगार सृजित होंगे। Google Cloud से उत्पादकता में सुधार के कारण अतिरिक्त 9,553 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी, जो पांच साल में कुल 47,720 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
READ MORE: जल्दी करें… Amazon पर इतना सस्ता मिल रहा MacBook Air M4
नारा लोकेश ने इसे ‘राज्य के डिजिटल भविष्य और वैश्विक स्थिति के लिए बड़ा कदम’ बताया। राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने परियोजना को मंजूरी दी है। इसके तहत सिंगल-विंडो क्लियरेंस, विश्वसनीय यूटिलिटी, नवीकरणीय ऊर्जा और प्लग-एंड-प्ले सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आर्थिक विकास बोर्ड और ITE&C विभाग परियोजना की निगरानी करेंगे।