Google अपने सर्च में होने वाले घोटालों से लड़ रहा है और अब वह AIकी मदद से सर्च, Chrome और Androidको अधिक सुरक्षित बना रहा है।
Google AI Security Feature: Google ने अपने फेमस ब्राउजर Chrome की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए AI-पावर्ड नए टूल्स लॉन्च किए हैं। इनका मकसद है यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम से बचाना और उन्हें एक सुरक्षित ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देना। Google ने इसकी जानकारी दी है।
क्या है नया?
Google ने Chrome में पहले से मौजूद Safe Browsing फीचर को और बेहतर बनाकर Enhanced Protection Mode लॉन्च किया है। यह नया मोड पहले के मुकाबले दोगुनी सुरक्षा देता है, खासतौर पर पॉप-अप, फर्जी वेबसाइट और स्कैम लिंक जैसी परेशानियों से। इसके अलावा Google अब अपने Gemini Nano AI मॉडल का यूज भी Chrome की सुरक्षा में कर रहा है। यह मॉडल यूजर के डिवाइस पर ही काम करता है, जिससे यूजर की प्राइवेसी बनी रहती है और सुरक्षा भी मिलती है।
Android यूजर्स के लिए Google Chrome में नया सेफ्टी फीचर
Google ने Android पर Chrome यूज करने वालों के लिए एक नया AI-पावर्ड वॉर्निंग सिस्टम पेश किया है, जो यूजर्स को संदिग्ध वेबसाइट नोटिफिकेशन से बचाने में मदद करेगा। अगर कोई वेबसाइट स्कैम या फ्रॉड की तरह लगती है, तो Chrome का ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग मॉडल तुरंत इसकी चेतावनी देगा। ऐसे में यूजर के पास ऑप्शन होगा, जिसमें यूजर नोटिफिकेशन को पूरी तरह बंद कर सकते हैं या फिर चाहें तो कंटेंट को देखकर आगे का फैसला कर सकते हैं।
Google Search भी हुआ स्मार्ट
Google ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अब उसका AI सिस्टम Google Search में सैकड़ों स्कैमी रिजल्ट्स को पहले ही पकड़कर ब्लॉक कर देता है। Google का कहना है कि उनके नए सिस्टम ने अब तक 20 गुना ज्यादा स्कैमी पेजेस को पहचानकर ब्लॉक किया है।
Google अपनी एडवांस AI तकनीक की मदद से यूजर्स को सुरक्षित बना रहा
Google का AI अब लाखों वेबसाइटों के कंटेंट को तेजी से पढ़ सकता है और अगर किसी वेबसाइट में स्कैम से जुड़ी जानकारी या गतिविधि पाई जाती है, तो वह उसे तुरंत पहचान लेता है। इससे Google पूरी की पूरी स्कैम कैम्पेन को पकड़ सकता है, चाहे वो किसी भी भाषा में या किसी भी ट्रिक के साथ हो।