अब सवाल पूछिए, जवाब पाइए…Gmail में आया AI Overview Search

4 mins read
138 views
अब सवाल पूछिए, जवाब पाइए…Gmail में आया AI Overview Search
January 9, 2026

Gmail AI Update: Google ने Gmail के लिए नए AI Inbox और AI Overview सर्च फीचर्स की घोषणा की है। 3 अरब से अधिक यूज़र्स वाले Gmail को अब इस तरह विकसित किया जा रहा है। जिससे यूज़र को ईमेल पढ़ने की बजाय सीधे जरूरी जानकारी मिल सके।

अब ईमेल पढ़ना नहीं, समझना होगा आसान। Gmail में लॉन्च हो रहे AI Inbox और स्मार्ट सर्च फीचर्स की पूरी जानकारी।

सवाल पूछिए, जवाब पाइए

नए AI Overview फीचर के साथ Gmail सर्च अब सवाल-जवाब के अंदाज में काम करेगा। यूज़र सामान्य भाषा में प्रश्न पूछ सकेंगे और Gmail इनबॉक्स को स्कैन कर बिना ईमेल खोले ही संक्षिप्त जवाब देगा। साथ ही, संबंधित ईमेल का संदर्भ भी उपलब्ध कराया जाएगा।

किन यूज़र्स को मिलेगा फायदा

Gmail सर्च में AI Overview फीचर फिलहाल Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, ईमेल थ्रेड खोलने पर मिलने वाला AI आधारित सारांश सभी यूज़र्स को मुफ्त में मिलेगा।

READ MORE-  Apple Card में बड़ा फेरबदल: Goldman की विदाई, JPMorgan की एंट्री

AI Inbox क्या है?

Google ने Gmail में एक नया व्यू AI Inbox के नाम से पेश किया है। यह सामान्य इनबॉक्स के साथ दिखाई देगा और ईमेल की लंबी सूची के बजाय इनबॉक्स का एक स्मार्ट और संक्षिप्त स्नैपशॉट दिखाएगा। साथ ही AI Inbox में सबसे ऊपर ऐसे ईमेल दिखेंगे जिन पर तुरंत कार्रवाई जरूरी है। जैसे बिल, रिमाइंडर और समय-संवेदनशील मैसेज। इससे यूज़र को यह समझने में आसानी होगी कि सबसे पहले किस पर ध्यान देना है।

READ MORE- AI क्लाउड की रफ्तार होगी दोगुनी! CES 2026 में Lenovo-NVIDIA का Gigafactory धमाका!

Gemini 3 और प्राइवेसी की सुरक्षा

ये सभी नए फीचर्स Gemini 3 AI पर आधारित हैं। Google ने भरोसा दिलाया है कि यूज़र्स का निजी Workspace डेटा AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और स्मार्ट फीचर्स को चाहें तो कभी भी बंद किया जा सकता है।

कब मिलेगा AI Inbox

AI Inbox की शुरुआत पहले Trusted Testers के लिए होगी। इसके बाद आने वाले महीनों में इसे चरणबद्ध तरीके से सभी Gmail यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

upexi
Previous Story

Upexi बदल रही है अपनी Solana होल्डिंग की रणनीति

Next Story

PayPal और Microsoft लेकर आए Copilot Checkout

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss