Elon Musk ‘AI गर्लफ्रेंड’ के बाद ला रहें ‘AI मजनू आशिक’

5 mins read
49 views
Elon Musk 'AI गर्लफ्रेंड' के बाद ला रहें 'AI मजनू आशिक'
July 19, 2025

यह एक एनिमे स्टाइल कैरेक्टर है जो छोटी ड्रेस पहनती है, फ्लर्ट करती है और धीरे आवाज में आपसे बात करती है।

Elon Musk: AI  की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए एलन मस्क की कंपनी xAI ने एक नया AI कम्पैनियन लॉन्च किया है, जिसका नाम वैलेंटाइन रखा गया है। यह एक वर्चुअल बॉय कैरेक्टर है जो आपके अकेलेपन का साथी बनेगा।

कौन है वैलेंटाइन?

वैलेंटाइन एक स्टाइलिश, ब्रूडी और चार्मिंग AI बॉय  है, जो कुछ हद तक ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ के क्रिश्चियन ग्रे और ‘ट्वाइलाइट’ के एडवर्ड कलन से इंस्पायर्ड है। AI बॉय  के काले बाल हैं और वह मिस्टीरियस अंदाज में आपसे बात करता है। इस AI बॉय को इमोशनल, रोमांटिक और थोड़ा डार्क टच दिया गया है ताकि यूजर उसे अपने डिजिटल पार्टनर की तरह फील कर सके।

इससे पहले क्या आया था?

xAI ने इससे पहले Ani नाम की एक वर्चुअल गर्लफ्रेंड पेश की थी। यह एक एनिमे स्टाइल कैरेक्टर है जो छोटी ड्रेस पहनती है, फ्लर्ट करती है और धीरे आवाज में आपसे बात करती है। ऐसे में कुछ यूजर्स ने बताया है कि Ani फ्लर्टिंग के दौरान लॉन्जरी में आ जाती है जो युवाओं और बच्चों के लिए ऑफेंसिव हो सकता है। इसके बाद Bad Rudi दूसरा कैरेक्टर आया है जो एक गुस्सैल रेड पांडा जैसा दिखने वाला एनीमेशन है। यह गालियां देता है, मूड के हिसाब से इंसल्ट करता है और काफी अजीब व्यवहार करता है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

xAI के इन AI कम्पैनियन को यूज करने के लिए यूजर को Super Grok सब्सक्रिप्शन लेना होता है।

  • मंथली सब्सक्रिप्शन 30 डॉलर
  • हेवी वर्जन एक्सेस 300 डॉलर

फिलहाल यह सुविधा केवल iPhone यूजर्स के लिए ही मौजूद है। बता दें कि Android और वेब वर्जन पर अभी काम चल रहा है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/openai-and-elon-musk-dispute-shocking-claim-see-full-details/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/chatbot/elon-musk-launches-xchat-chatting-gets-double-private/

बढ़ती चिंताएं और विवाद

Ani लॉन्च के बाद से कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि ये कैरेक्टर्स अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं, Rudi का गुस्सैल और बदतमीज व्यवहार भी चिंता का विषय बन गया है। अब वैलेंटाइन जैसे कैरेक्टर, जो क्रिश्चियन ग्रे जैसे विवादास्पद किरदार से प्रेरित है। उस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये डिजिटल रिश्ते हमें भावनात्मक रूप से ज्यादा टॉक्सिक बना रहे हैं?

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bitcoin ने रचा इतिहास, Realized Market Cap पहुंचा 1 ट्रिलियन के पार
Previous Story

Bitcoin ने रचा इतिहास, Realized Market Cap पहुंचा 1 ट्रिलियन के पार

Airtel कस्टमर के लिए Good News, ज्यादा सुविधाओं के साथ सस्ता हुआ ये 5G प्लान
Next Story

Airtel कस्टमर के लिए Good News, ज्यादा सुविधाओं के साथ सस्ता हुआ ये 5G प्लान

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss