यह चिप्स Texas में Samsung के नए प्लांट में तैयार किए जाएंगे। इस डील की जानकारी खुद Elon Musk ने X पर दी है।
Tesla And Samsung Deal: Tesla और Samsung Electronics ने एक डील पर साइन की है। यह डील 16.5 बिलियन डॉलर की है। इस डील के अनसार, Samsung मस्क की कंपनी Tesla के लिए अगली पीढ़ी के AI6 चिप्स बनाएगा। यह चिप्स Texas में Samsung के नए प्लांट में तैयार किए जाएंगे। इस डील की जानकारी खुद Elon Musk ने X पर दी है।
Samsung के लिए राहत की डील
Samsung लंबे समय से semiconductor foundry बिजनेस में मुश्किलों का सामना कर रहा है। Samsung जहां मेमोरी चिप बनाने में नंबर 1 है। वहीं, चिप मैन्युफैक्चरिंग में Samsung का मार्केट शेयर लगातार घट रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में TSMC ने ग्लोबल फाउंड्री मार्केट में 67.6% हिस्सेदारी पर कब्जा किया था, जबकि Samsung सिर्फ 7.7% पर ही समटा रह गया। इस डील के जरिए Samsung को न सिर्फ एक बड़ा कस्टमर मिला है, बल्कि अपने फाउंड्री यूनिट को फिर से आगे बढ़ाने का मौका भी मिला है।
Union Bancaire Privee के डायरेक्टर Vey Sern Ling के मुताबिक, Samsung की फाउंड्री यूनिट घाटे में चल रही थी। कम ऑर्डर मिलने के कारण इसकी कैपेसिटी का पूरा यूज नहीं हो पा रहा था। Tesla के साथ यह डील चीजों को बदल सकती है।
Tesla के AI6 चिप्स अब बनेगें Texas में
Tesla की ओर से जो नया चिप बनाया जा रहा है उसका नाम AI6 है, जो कंपनी के फ्यूचर की कारों और AI सिस्टम में इस्तेमाल होगा। पहले यह प्रोजेक्ट कुछ समय के लिए रुका हुआ था, लेकिन अब Tesla के साथ डील होने के बाद इसे नया जीवन मिला है।
Samsung’s giant new Texas fab will be dedicated to making Tesla’s next-generation AI6 chip. The strategic importance of this is hard to overstate.
Samsung currently makes AI4.
TSMC will make AI5, which just finished design, initially in Taiwan and then Arizona.
— Elon Musk (@elonmusk) July 28, 2025
क्या बोले Elon Musk
Elon Musk ने बताया कि यह फैक्ट्री उनके घर के काफी पास है, जिससे उन्हें निगरानी रखने में आसानी होगी। उन्होंने कहा मैं खुद लाइन पर चलूंगा, ताकि प्रोडक्शन तेजी से हो सके। इसके अलावा Musk ने यह भी बताया कि Tesla को चिप बनाने की प्रक्रिया में दक्षता बढ़ाने में मदद करने की अनुमति मिली है।
2033 तक चलेगा डील
Samsung और Tesla के बीच यह डील 2033 के अंत तक चलेगा। आने वाले लगभग 8 सालों तक Samsung Tesla के लिए यह चिप बनाएगा। इस डील से न सिर्फ दोनों कंपनियों को टेक्निकल फायदा मिलेगा बल्कि लॉन्ग टर्म मजबूती भी सुनिश्चित होगी। यह डील Tesla के ऑटोनॉमस ड्राइविंग और इन-कार कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी को और भी ताकत दे सकती है।
अमेरिका-दक्षिण कोरिया टेक पार्टनरशिप को मिलेगा बढ़ावा
यह डील सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं है बल्कि यह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच तकनीकी सहयोग को भी मजबूत कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच चिप्स और शिपबिल्डिंग को लेकर बातचीत चल रही है। इस डील से व्यापारिक संबंध और गहरे हो सकते हैं। Samsung इस डील के ग्राहक का नाम नहीं बता रहा था, लेकिन Elon Musk की पुष्टि के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है।