Elon Musk और Samsung की हुई डील, Tesla के नए AI चिप्स बनाएगी कंपनी

6 mins read
43 views
Elon Musk
July 28, 2025

यह चिप्स Texas में Samsung के नए प्लांट में तैयार किए जाएंगे। इस डील की जानकारी खुद Elon Musk ने X पर दी है।

Tesla And Samsung Deal: Tesla और Samsung Electronics ने एक डील पर साइन की है। यह डील 16.5 बिलियन डॉलर की है। इस डील के अनसार, Samsung मस्क की कंपनी Tesla के लिए अगली पीढ़ी के AI6 चिप्स बनाएगा। यह चिप्स Texas में Samsung के नए प्लांट में तैयार किए जाएंगे। इस डील की जानकारी खुद Elon Musk ने X पर दी है।

Samsung के लिए राहत की डील

Samsung लंबे समय से semiconductor foundry बिजनेस में मुश्किलों का सामना कर रहा है। Samsung जहां मेमोरी चिप बनाने में नंबर 1 है। वहीं, चिप मैन्युफैक्चरिंग में Samsung का मार्केट शेयर लगातार घट रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में TSMC ने ग्लोबल फाउंड्री मार्केट में 67.6% हिस्सेदारी पर कब्जा किया था, जबकि Samsung सिर्फ 7.7% पर ही समटा रह गया। इस डील के जरिए Samsung को न सिर्फ एक बड़ा कस्टमर मिला है, बल्कि अपने फाउंड्री यूनिट को फिर से आगे बढ़ाने का मौका भी मिला है।

Union Bancaire Privee के डायरेक्टर Vey Sern Ling के मुताबिक, Samsung की फाउंड्री यूनिट घाटे में चल रही थी। कम ऑर्डर मिलने के कारण इसकी कैपेसिटी का पूरा यूज नहीं हो पा रहा था। Tesla के साथ यह डील चीजों को बदल सकती है।

Tesla के AI6 चिप्स अब बनेगें Texas में

Tesla की ओर से जो नया चिप बनाया जा रहा है उसका नाम AI6 है, जो कंपनी के फ्यूचर की कारों और AI सिस्टम में इस्तेमाल होगा। पहले यह प्रोजेक्ट कुछ समय के लिए रुका हुआ था, लेकिन अब Tesla के साथ डील होने के बाद इसे नया जीवन मिला है।

क्या बोले Elon Musk

Elon Musk ने बताया कि यह फैक्ट्री उनके घर के काफी पास है, जिससे उन्हें निगरानी रखने में आसानी होगी। उन्होंने कहा मैं खुद लाइन पर चलूंगा, ताकि प्रोडक्शन तेजी से हो सके। इसके अलावा Musk ने यह भी बताया कि Tesla को चिप बनाने की प्रक्रिया में दक्षता बढ़ाने में मदद करने की अनुमति मिली है।

2033 तक चलेगा डील

Samsung और Tesla के बीच यह डील 2033 के अंत तक चलेगा। आने वाले लगभग 8 सालों तक Samsung Tesla के लिए यह चिप बनाएगा। इस डील से न सिर्फ दोनों कंपनियों को टेक्निकल फायदा मिलेगा बल्कि लॉन्ग टर्म मजबूती भी सुनिश्चित होगी। यह डील Tesla के ऑटोनॉमस ड्राइविंग और इन-कार कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी को और भी ताकत दे सकती है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/indian-engineer-soham-parekh-controversy-what-is-moonlighting-tech-world/

https://hindi.analyticsinsight.net/automotive/thz-spectrum-approved-by-government-driverless-cars-in-india/

अमेरिका-दक्षिण कोरिया टेक पार्टनरशिप को मिलेगा बढ़ावा

यह डील सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं है बल्कि यह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच तकनीकी सहयोग को भी मजबूत कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच चिप्स और शिपबिल्डिंग को लेकर बातचीत चल रही है। इस डील से व्यापारिक संबंध और गहरे हो सकते हैं। Samsung इस डील के ग्राहक का नाम नहीं बता रहा था, लेकिन Elon Musk की पुष्टि के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

बेहद जरूरी है आपके स्मार्टफोन के लिए ये 5 एक्सेसरीज, 2000 से भी कम है कीमत
Previous Story

बेहद जरूरी है आपके स्मार्टफोन के लिए ये 5 एक्सेसरीज, 2000 से भी कम है कीमत

2025 में TCS, Microsoft और Intel ने निकाले कई वर्कर, जानें क्या इसकी वजह
Next Story

2025 में TCS, Microsoft और Intel ने निकाले कई वर्कर, जानें क्या इसकी वजह

Latest from Artificial Intelligence

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

Paraspeak भारत का पहला ओपन-सोर्स ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन सिस्टम है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हिंदी बोलने में

Don't Miss