क्या है DeepSeek? ChatGPT को भी छोड़ा पीछे

5 mins read
430 views
DeepSeek
January 27, 2025

चीनी AI स्टार्टअप वैश्विक स्तर पर AI की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। इसने अमेरिका में Apple App Store पर डाउनलोड के मामले में ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है।

DeepSeek: चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek ने कथित तौर पर ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए सोमवार को रिलीज होने के दो हफ्ते बाद ही अमेरिका में Apple के ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला ऐप बन गया है। DeepSeek को हांग्जो में स्थित एक स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया है, जो अपने अनोखे इनोवेशन के लिए जाना जाता है।

हासिल की लोकप्रियता

ऐप डेटा रिसर्च फर्म सेंसर टॉवर के मुताबिक, DeepSeek-V3 संचालित AI असिस्टेंट मॉडल ने 10 जनवरी को रिलीज होने के बाद से काफी लोकप्रियता हासिल की है। DeepSeek डेवलपर्स ने दावा किया है कि DeepSeek-V3 मॉडल कई ओपन-सोर्स मॉडल से अच्छा प्रदर्शन करता है। यह वैश्विक स्तर पर कुछ सबसे बेहतरीन क्लोज्ड-सोर्स मॉडल के साथ मुकाबला करता है। यह chatbot अपनी लोकप्रियता के कारण अमेरिका में Apple ऐप स्टोर पर ChatGPT से आगे निकलने में कामयाब रहा है।

अमेरिका को चुनौती

चीन का यह AI स्टार्टअप ग्लोबल स्तर पर AI की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। AI की दौड़ में इसके लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। AI के मामले में यह स्टार्टअप अमेरिका को चुनौती देना चाहता है। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका में बनने वाले चिप्स को चीन तक नहीं पहुंचने दिया था, लेकिन इसके बाद भी 2021 में यह स्टार्टअप शुरू हो गया।

क्या है ट्रेनिंग की लागत

DeepSeek के सक्सेस से पता चलता है कि चीन AI की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, DeepSeek रिसर्चर ने बताया कि DeepSeek-V3 मॉडल को Nvidia के H800 चिप्स का उपयोग करके ट्रेनिंग दिया गया था, जिसकी ट्रेनिंग लागत 6 मिलियन से कम थी।

2023 में हांग्जो में स्थापित, DeepSeek कई चीनी टेक फर्मों में से एक है, जो AI मॉडल जारी कर रही है। यह अमेरिका में मान्यता प्राप्त करने के मामले में सबसे आगे है। अपनी अचानक वृद्धि के बावजूद, कंपनी के बारे में बहुत कम जानकारी है।

किससे होगा मुकाबला

बाजार में पहले से ही कई Chatbots उपलब्ध हैं। इनमें सबसे फेमस ChatGPT है, जिसे इसने US ऐप स्टोर पर पीछे छोड़ दिया है। यह Microsoft Copilot के साथ भी मुकाबला कर रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

TikTok
Previous Story

कौन-कौन खरीद सकता है TikTok, सामने आए ये नाम

games
Next Story

गेम खेलकर भी कमा सकते हैं लाखों, जानें कैसे

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss