AI Robot Traffic Police: तकनीक अब इंसानों की मदद ही नहीं उनके कामों को सीधे अपने हाथ में भी ले रही है। चीन के हांग्जो शहर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में एक Artificial Intelligence आधारित एक रोबोट सड़क के बीचोंबीच खड़ा दिखाई दिया। यह रोबोट ट्रैफिक नियमों को पालन करने का निर्देश देता है। जो आनवाले दिनों में ट्रैफिक मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की इशारा है। अगर यह सफल रहा तो आनेवाले दिनों में टैफिक व्यवस्था तो सुधरेगी हीं, भ्रष्टाचार और घूसखोरी पर भी काफी हद तक लगाम लगेगा।
सड़कों पर उतरा एक हाई-टेक रोबोट किस तरह पैदल यात्रियों और वाहनों को रियल टाइम में ट्रैफिक नियमों का पालन करवा रहा है, जानिए इसके कमाल।
बेईमान ट्रैफिक पुलिस की छुट्टी?
दरअसल, इस इस रोबोट का नाम है Hangxing No.1। जिसे खासतौर पर ट्रैफिक पुलिस की जगह खड़े होकर नियमों का पालन करवाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे हांग्जो ट्रैफिक पुलिस टैक्टिकल यूनिट की टीम ने विकसित किया है। वर्तमान में इसे शहर में ट्रायल पर चलाया जा रहा है। तकनीक का यह कदम एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि जहां इंसानी पुलिसकर्मी कभी भावनाओं में, कभी दबाव में और कभी रिश्वत के लालच में गलत फैसले ले लेते हैं। वहीं यह रोबोट पूरी तरह डेटा और नियमों के आधार पर काम करता है। हाई-डेफिनिशन कैमरों और सेंसर लगाए गए हैं। यह रियल टाइम में ही आम ट्रैफिक उल्लंघनों को पकड़ सकता है। इंटेलिजेंट वॉयस सिस्टम के जरिए पैदल चलने वालों और गैर-मोटर चालित वाहनों को ट्रैफिक नियमों अच्छे से पालन करवाता है। इसीलिए सवाल उठ रहा है कि अगर ऐसे रोबोट बड़े पैमाने पर लागू होने लगे, तो इंसानी पुलिसकर्मियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो सकता है।
एक कदम तो दूर एक इंच भी नहीं बढ़ने देता आगे
Hangxing No.1 में हाई डेफिनिशन कैमरे और उन्नत सेंसर लगाए गए हैं, जो रियल टाइम में ट्रैफिक की हर हलचल को पकड़ लेते हैं। bastillepost.com की रिपोर्ट की माने तो एक राहगीर ने बताया कि वह सड़क पार करते समय बस कुछ इंच आगे बढ़ा ही था कि रोबोट ने तुरंत उसे चेतावनी दे दी। रोबोट की प्रतिक्रिया इतनी तेज है कि नियम तोड़ने का विचार भी पीछे छूट जाता है। मोटरसाइकिल सवारों से लेकर राहगीरों तक, सभी इसके सामने आते ही अनुशासन में आ जाते हैं। कई लोगों का मानना है कि ऐसी मशीनें न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था सुधारेंगी, बल्कि पुलिस प्रशासन की लागत भी कम करेंगी।
READ MORE- अब हाईवे पर मोबाइल जान लेने का कारण नहीं, बचाने का हथियार बनेगा
रोबोट और ट्रैफिक लाइट में तालमेल बढ़ियां
यह AI Robot ट्रैफिक लाइट्स के साथ रियल टाइम में एडजस्ट हो सकता है। लाइट के हिसाब से यह हाथों के इशारों और वॉयस कमांड्स के जरिए लोगों को निर्देश देता है। कहीं भी भीड़ बढ़ते ही यह तुरंत अलर्ट मोड में चला जाता है। स्थिति संभालने में मानव पुलिस की मदद करता है। यह टहलते हुए एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक पहुंचकर ट्रैफिक को कंट्रोल करने में साथ देता है।
READ MORE- अब पैरेंट्स की चिंताओं का होगा अंत…आ गया बच्चों के लिए स्पेशल फोन
दो मोड में करता है काम
पुलिस अधिकारी Zhang Wanzhe बताते हैं कि यह रोबोट अभी दो मोड पर काम कर रहा है। पहला काम सड़क के बीच खड़ा होकर ट्रैफिक को निर्देशित करना और दूसरा चौराहों पर लोगों और वाहनों को सही मार्गदर्शन देना। भविष्य में इसे उन्नत भाषा मॉडल से जोड़ा जाएगा, जिससे यह बातचीत भी कर सकेगा और बेहतर कमांड कंट्रोल सिस्टम प्रदान करेगा।
इससे पहले भी शंघाई में हो चुका है प्रयोग
यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रोबोटिक पुलिस का प्रयोग किया है। इससे पहले शंघाई में शियाओ हू थाॉ नाम का एक रोबोट सुर्खियों में आया था। सफेद टोपी, पीले रिफ्लेक्टिव कपड़े और LED लाइट्स से लैस यह रोबोट बिल्कुल इंसानी पुलिस की तरह लोगों को रोकता, चलने देता और रास्ता दिखाता था। इसकी बॉडी लैंग्वेज और आवाजें भी हूबहू इंसानी ट्रैफिक पुलिस के अनुरूप बनाई गई थीं। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो काफी वायरल हुए थे।
बन सकता है ट्रैफिक व्यवस्था का नया मानक
अगर इसका पायलट फेज सफल होता है, तो आने वाले समय में यह तकनीक दुनिया भर के शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था का नया मानक बन सकती है। भविष्य की सड़कें सिर्फ इंसानों की नहीं होंगी। वहां मशीनें भी होंगी और कई मामलों में वे इंसानों से बेहतर और ईमानदार काम करेंगी।
