ChatGPT बना दुनिया का सबसे पॉपुलर AI टूल, नई रिपोर्ट में खुलासा

4 mins read
43 views
ChatGPT बना दुनिया का सबसे पॉपुलर AI टूल, नई रिपोर्ट में खुलासा
July 23, 2025

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस मामले में कुछ महीनों पहले बताया था कि ChatGPT रोजाना 1 अरब सवालों को हैंडल कर रहा है।

Open AI: ChatGPT आज दुनिया का सबसे फेमस और यूज होने वाला AI टूल है। हाल ही में नई रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि इस प्लेटफॉर्म पर हर दिन 2.5 अरब सवाल भेजे जा रहे हैं। इनमें से 33 करोड़ सवाल सिर्फ अमेरिका के द्वारा पूछे जा रहे हैं।

ChatGPT की बढ़ रही ग्रोथ

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस मामले में कुछ महीनों पहले बताया था कि ChatGPT रोजाना 1 अरब सवालों को हैंडल कर रहा है। आंकड़े बताते हैं कि अब यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है। इसके साथ ही ऑल्टमैन ने यह भी बताया है कि दुनियाभर में करीब 10% लोग अब ChatGPT का यूज कर रहे हैं।

2023 तक ChatGPT के 300 मिलियन वीकली यूजर्स थे, जो मार्च 2024 में 500 मिलियन हो गई। वहीं,  मई 2024 में सामने आया कि डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़ गई है।

क्यों पॉपुलर हो रहा है फ्री वर्जन?

लोग ChatGPT का फ्री वर्जन सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लाखों लोग इसका फ्री वर्जन यूज कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है इसका आसान इंटरफेस। यह स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक के लिए काफी यूजफुल है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/chatgpt-docx-chatgpt-down-for-second-time-worldwide-openai-gave-clarification/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/openai-quietly-snaps-up-top-talent-from-tesla-xai-meta/

अब Google Chrome को टक्कर देगा ChatGPT

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI अब AI-पावर्ड वेब ब्राउजर लाने की प्लानिंग कर रहा है। यह ब्राउजर सीधे Google Chrome को टक्कर दे सकता है। इसके अलावा OpenAI ने अभी हाल ही में ChatGPT Agent फीचर लॉन्च किया है। यह AI टूल यूजर के कंप्यूटर पर अपने आप काम को खुद पूरा कर सकता है। इसे बार-बार कमांड देने की जरूरत नहीं होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

आखिर क्यों Bitcoin से दूरी बना रहें Willy Woo? दूसरी Crypto में कर रहें इन्वेस्टमेंट
Previous Story

आखिर क्यों Bitcoin से दूरी बना रहें Willy Woo? दूसरी Crypto में कर रहें इन्वेस्टमेंट

OpenAI और Oracle का ऐलान, अमेरिका में बनेंगे नए डेटा सेंटर
Next Story

OpenAI और Oracle का ऐलान, अमेरिका में बनेंगे नए डेटा सेंटर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss