ChatGPT AI OS: अब तक ChatGPT को लोग एक स्मार्ट चैटबॉट या AI टूल के रूप में जानते थे। लेकिन OpenAI की नई दिशा इस सोच को बदलने वाली है। कंपनी ChatGPT को Operating System में बदलने की तैयार कर रही है। जिसका उद्देसश्य भविष्य में एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने की है जो जो सिर्फ बातचीत तक सीमित न होकर डिजिटल तंत्र के लिए एक केंद्र बनकर उभरे।
ChatGPT अब सिर्फ चैटबॉट नहीं रहेगा! OpenAI इसे ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की तैयारी में है। नए एग्जीक्यूटिव की एंट्री से क्या बदलेगा, जानिए पूरी रिपोर्ट।
ChatGPT ऐप से सिस्टम बनने की तैयारी
OpenAI का मानना है कि ChatGPT में मौजूद AI एजेंट्स, रियल टाइम सर्च और यूजर की जरूरत समझने की क्षमता इसे एक साधारण ऐप से कहीं ज्यादा बनाती है। ChatGPT पहले ही थर्ड-पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर एक ही इंटरफेस के जरिए कई काम कर पा रहे हैं। यही मॉडल भविष्य में इसे एक कोर सिस्टम के तौर पर स्थापित कर सकता है।
Glen Coates को मिली मिशन की जिम्मेदारी
इस बड़े विजन को आगे बढ़ाने के लिए OpenAI ने Glen Coates को Head of App Platform की जिम्मेदारी सौंपी है। ई-कॉमर्स दिग्गज Shopify में प्रोडक्ट लीडरशिप संभाल चुके Coates का अनुभव OpenAI के लिए अहम माना जा रहा है। उनका फोकस ChatGPT को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने पर होगा, जिस पर ऐप्स और सर्विसेज आसानी से चल सकें। इसके बारे में Glen Coates अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी जानकारी साझा की है।
READ MORE- iPhone के बाद अब भारत में Apple की नई तैयारी
कैसे निभाएगा ऑपरेटिंग सिस्टम की भूमिका?
भविष्य में ChatGPT केवल सवाल-जवाब का जरिया नहीं रहेगा। यूजर इसके भीतर ही अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। जैसे कंटेंट लिखना, कोडिंग, डिजाइन या किसी सर्विस से जुड़ना। ChatGPT इन सभी टूल्स और यूजर के बीच एक स्मार्ट लेयर की तरह काम करेगा, ठीक वैसे ही जैसे मोबाइल या कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम करता है।
READ MORE- Google की चेतावनी, इन ऐप्स रहें सावधान! जानें पूरा मामला…
AI डिवाइस से मिलेगा ChatGPT OS को विस्तार
कंपनी आधारित डिवाइस पर भी काम कर रही है और इसके लिए डिजाइन आइकन Jony Ive के साथ साझेदारी कर चुकी है। अगर ChatGPT को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का केंद्र बना दिया गया, तो यह वर्तमान ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। जानकारी के लिए बता दूं कि ChatGPT में पहले ही Adobe, Canva और Zillow जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स जुड़ चुके हैं। इन इंटीग्रेशन के जरिए यूजर बिना ऐप बदले काम कर सकता है।
भविष्य में मिल सकता है पहला AI ऑपरेटिंग सिस्टम?
हालांकि OpenAI ने ChatGPT OS के लॉन्च को लेकर कोई तय तारीख नहीं बताई है, लेकिन मौजूदा संकेत साफ हैं। अगर यह योजना सफल होती है, तो ChatGPT सिर्फ एक AI टूल नहीं बल्कि डिजिटल दुनिया का नया आधार बन सकता है।
