Google Nano Banana को टक्कर देने आया ChatGPT Images …जानें खूबियां

8 mins read
12 views
December 17, 2025

ChatGPT Images: अब कंपटीशन सिर्फ चैटबॉट तक सीमित नहीं रही। टेक कंपनियां अब इमेज जनरेशन में प्रतिस्पर्धाएं करने लगी हैं। इसी कड़ी में OpenAI ने ChatGPT Images को लॉन्च कर दिया है। इसे भारत सहित पूरे ग्लोबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। यह टूल गूगल के चर्चित Google Nano Banana टूल से टक्कर लेने तकनीक के मैदान उतरा है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ तस्वीरें नहीं बनाता बल्कि भारतीय संस्कृति को भी डिजिटल कैनवास पर उतारने में सक्षम है।

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Images, जो साड़ी लैंडस्केप, बॉलीवुड पोस्टर और फेस्टिवल थीम में AI तस्वीरें बनाता है। जानिए कैसे करें इस्तेमाल।

सिर्फ इमेज के लिए बना है नया AI मॉडल

ChatGPT Images को OpenAI ने अपने अब तक के सबसे एडवांस्ड इमेज जनरेशन सिस्टम के रूप में पेश किया है। इसे API में GPT Image 1.5 नाम दिया गया है। यह टूल खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो टेक्निकल नॉलेज के बिना भी मनचाही तस्वीरें बनाना चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि पहली बार इस्तेमाल करने वाला यूजर भी वैसा ही रिजल्ट पा सकता है। जैसा उसने अपने दिमाग में सोचा हो।

मिथिला पेंटिंग से बने साड़ी के डिजाइन भी

ChatGPT Images में सबसे बड़ी खासियत है स्थानीय टच को होना। OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए कई ऐसे स्टाइल जोड़े हैं, जो अब तक गूगल नैनो बनाना को लोकप्रिय बना रहे थे। इनमें शामिल हैं। साड़ी लैंडस्केप स्टाइल, बॉलीवुड पोस्टर लुक, फेस्टिवल और नवरात्रि थीम, मिथिला आर्ट यानी Mithila Painting से सुसज्जित साड़ियां से प्रेरित डिजाइन, यह साफ संकेत है कि OpenAI अब सिर्फ ग्लोबल नहीं, बल्कि लोकल ऑडियंस फर्स्ट रणनीति पर काम कर रही है।

READ MORE: अब फोन की जरूरत नहीं, चश्मा में दिखेगा रिल्स! जानिए कैसे है संभव

एडिटिंग में 4 गुना तेज, डिटेल्स में ज्यादा सटीक

OpenAI के मुताबिक ChatGPT Images एडवांस एडिटिंग भी करता है। कंपनी का दावा है कि इमेज एडिटिंग पहले से 4 गुना तेज है। छोटे-छोटे डिटेल्स को बेहतर तरीके से समझता है। एक ही स्टाइल को लगातार बनाए रख सकता है। यानी अगर आप किसी इमेज में हल्का बदलाव चाहते हैं, तो बार-बार शुरुआत से काम नहीं करना पड़ेगा। आप जैसा चाहेंगे तुरंत बनाकर पेश कर देगा। फ्री यूजर्स एक द‍िन में क‍ितनी तस्‍वीरें बनवा सकेंगे यह अभी तक क्लीयर नहीं किया है।

अलग इमेज टैब, आसान इस्तेमाल पर

यूजर्स की सुविधा के लिए ChatGPT ऐप और वेब वर्जन में अब अलग Images टैब दिया गया है। इससे टेक्स्ट चैट और इमेज जनरेशन पूरी तरह अलग अनुभव बन जाते हैं। नए यूजर्स सीधे ChatGPT Images पेज पर जाकर प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं और AI से तस्वीरें बनवा सकते हैं। टूल आपकी पुरानी बनाई गई इमेज की हिस्ट्री भी सेव रखता है। लेकिन संभावना यह भी है कि इसकी लोकप्रियता को देखने के बाद ही कुछ घोषणाएं कर सकती है।

READ MORE: OnePlus Turbo Series कंफर्म: गेमिंग लवर्स हो जाएं तैयार

Google Gemini और Nano Banana से सीधी टक्कर

AI सेक्टर में Google Gemini 3 और Nano Banana की बढ़ती लोकप्रियता के बाद OpenAI पर दबाव बढ़ा है। GPT-5.2 के बाद अब ChatGPT Images को उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। ताकि इमेज जनरेशन में भी OpenAI अपनी पकड़ मजबूत कर सके। और यही वजह है कि ओपनएआई ने चुनौतियों से सामना करने के लिए यह कदम उठाया है।

OpenAI का यह कदम टेक नीति का हिस्सा

ChatGPT Images नया फीचर नहीं, OpenAI का यह कदम टेक नीति का हिस्सा है। अब देखना यह होगा कि भारतीय स्टाइल्स और तेज एडिटिंग यूजर्स को अपनी कितने आकर्षित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

iPhone के बाद अब भारत में Apple की नई तैयारी

भारत में बढ़ा Makop रैंसमवेयर का खतरा, जानें कैसे बचें इससे?
Next Story

भारत में बढ़ा Makop रैंसमवेयर का खतरा, जानें कैसे बचें इससे?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss