दूनियाभर में ChatGPT के डाउन होने के बाद फिर से सेवाएं चालू कर दी गई हैं। हालांकि, यह ग्लोबली आउटेज कुछ हफ्ते पहले भी हुआ था।
ChatGPT Down: दुनियाभर में बुधवार सुबह 6:10 बजे से ही ChatGPT समेत कई सेवाएं अचानक ठप हो गई हैं। भारत समेत दुनियाभर के कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वह ChatGPT को लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें स्क्रीन खाली नजर आ रही है। हालांकि, फिर से ChatGPT की सेवाएं शुरु कर दी गई हैं। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले भी ChatGPT डाउन हो गया था। यह दूसरी बार है जब ChatGPT डाउन हुआ है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कौन-कौन सी सेवाएं हुईं प्रभावित?
ChatGPT के अलावा OpenAI की दूसरी सेवाएं जैसे GPT API, Sora और Codex भी ठप हो गया है। बता दें कि ये सेवाएं डेवलपर्स, रिसर्चर्स और बड़ी कंपनियों द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं। इसकी पुष्टि Downdetector ने की है।
OpenAI ने क्या कहा?
OpenAI ने इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा है कि प्लेटफॉर्म की कुछ सेवाएं कमजोर प्रदर्शन कर रही हैं। हमें अधिक एरर रेट्स का पता चला है, जिसके सॉल्यूशन पर हम सभी काम कर रहे हैं। OpenAI ने आगे कहा कि जल्द इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे। रिकवरी की प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। यानी की सुधार शुरू हो चुका है।
सबसे ज्यादा ChatGPT यूजर्स प्रभावित
Downdetector के मुताबिक, करीब 88% यूजर्स ने ChatGPT को लेकर शिकायतें की थी, बाकी शिकायतें GPT API, Sora और Codex से जुड़ी हुई थीं। उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशिया के यूजर्स को एक जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिससे यह बात साफ होती है की यह आउटेज सिर्फ भारत में नहीं बल्कि ग्लोबली हुआ था।
क्या करें अगर फिर से ऐसी स्थिती आए?
अगर आपके सामने फिर से ऐसी स्थिती आती है, तो OpenAI ने अपने यूजर्स को कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
- बार-बार लॉगिन करने से बचें क्योंकि इससे अकाउंट लॉक हो सकता है।
- आउटेज होने पर OpenAI के स्टेटस पेज पर बार-बार अपडेट्स चेक करते रहें।
- जरूरी डेटा को बाहर सेव करें ताकि आपको कोई नुकसान न हो।
दुनिया भर में लगातार बढ़ते AI यूज के बीच OpenAI पर दबाव है कि वह अपनी सेवाओं की क्वालिटी को बनाए रखें।