सरकार एक नया नियम भी लागू करेगी जिसके तहत इन तस्वीरों को बनाने और शेयर करने वाले दोनों को दोषी माना जाएगा।
CES 2025: CES 2025 में टेक कंपनियों ने कई नए और कमाल के प्रोडक्ट पेश किए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस शो के दौरान इलेक्ट्रिक चम्मच, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर सेल्फ ड्राइविंग रोबोट तक दिखाए गए हैं, जो काफी चर्चा में है। 7 जनवरी से शुरू हुआ यह टेक इवेंट 10 जनवरी तक चलेगा।
क्यों खास है ये इलेक्ट्रिक चम्मच
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में जापानी कंपनी Kirin ने इलेक्ट्रिक चम्मच पेश किया है। यह चम्मच इसलिए भी खास है क्योंकि खाने में नमक कम होने पर भी यह चम्मच बिना नमक डाले उसे नमकीन बना देता है। फिलहाल, यह चम्मच जापान में उपलब्ध है और इसकी कीमत करीब 10,899 रुपये है। कंपनी ने इस चम्मच को खास तौर पर जापानी बाजार के लिए तैयार किया है, जहां लोग विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सुझाए गए सोडियम की मात्रा से दोगुना नमक खा रहे हैं। ऐसे में यह चम्मच जापान के लोगों की ज्यादा नमक खाने की आदत पर काबू पाएगा और लोगों को नमक की कमी महसूस नहीं होने देगा।
Samsung का Vision AI क्या है?
सैमसंग ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में विजन AI फीचर को पेश किया है। विजन AI को लेकर दावा किया जा रहा है कि लोगों का टीवी देखने का अनुभव जल्द ही बदलने वाला है। विजन AI के तहत कंपनी अपने स्मार्ट टीवी मॉडल्स में कई नए फीचर्स देने की तैयारी कर रही है। इस नए AI फीचर के आने से इंसानो की जिंदगी आसान होने वाली है।
विजन AI फीचर बेहद कमाल की चीज है क्योंकि इसके साथ आपको लाइव ट्रांसलेशन फीचर भी मिलेगी। जैसे कि मान लीजिए आप टीवी पर कोई ऐसी फिल्म देख रहे हैं जिसकी भाषा आपको समझ में नहीं आ रही है तो यह फीचर आपको आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर के बताता रहेगा जिससे आप अपनी भाषा में फिल्म को आसानी से समझ पाएंगे।
क्या है सेल्फ ड्राइविंग रोबोट
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान LG ब्रांड का सेल्फ ड्राइविंग रोबोट भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। LG के अलावा कई और कंपनियां हैं जो इस तरह के रोबोट पेश कर सकती हैं।