हॉलीवुड से भारत तक AI ने कैसे बदला फिल्म बनाने का तरीका

5 mins read
1 views
हॉलीवुड से भारत तक AI ने कैसे बदला फिल्म बनाने का तरीका
December 28, 2025

AI Film Industry: हॉलीवुड अब AI पर जोर दे रहा है। बड़ी फिल्मों से लेकर छोटे प्रोजेक्ट्स तक स्टूडियो अब एल्गोरिदम, मशीन लर्निंग और AI सहायता वाले विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका मकसद फिल्में तेज, आसान और रचनात्मक बनाना है, बिना इंसानी क्रिएटिविटी को हटाए।

हॉलीवुड और भारतीय सिनेमा में AI का बढ़ता प्रभाव, वर्चुअल सेट्स, डिजिटल डी एजिंग और AI² Awards 2026 के जरिए फिल्म निर्माण और क्रिएटिविटी में नए बदलाव।

वर्चुअल सेट और नए तरीके

AI बेस्ड वर्चुअल सेट्स शूटिंग के तरीके बदल रहे हैं। पहले फिल्ममेकर सिर्फ ग्रीन स्क्रीन या बड़े सेट्स पर निर्भर थे। अब AI डायरेक्टर्स को डिजिटल वर्ल्ड दिखाने, कैमरा मूव्स प्लान करने और बैकग्राउंड जल्दी एडजस्ट करने में मदद करता है। भविष्य में AI इतने एडवांस होंगे कि शूटिंग के दौरान VFX तुरंत बदले जा सकेंगे। इससे समय और पैसा दोनों बचता है।

डिजिटल डी एजिंग और चेहरा बदलना

AI का सबसे दिखने वाला प्रयोग हॉलीवुड में डिजिटल डी एजिंग है। फिल्में जैसे The Irishman, Captain Marvel और Avengers Endgame ने AI का इस्तेमाल कर अभिनेताओं को युवा दिखाया था। Digital Domain ने जोश ब्रोलिन को थानोस में बदलने के लिए मशीन लर्निंग और फेस कैप्चर डाटा का इस्तेमाल किया था। इससे कैरेक्टर में इमोशनल गहराई आई।

READ MORE: McDonald ने क्यों हटाया AI से बना क्रिसमस ऐड?

बड़ी फिल्में और भारत

मार्वल जैसी फिल्में दिखा चुकी हैं कि कैसे AI और मशीन लर्निंग ब्लॉकबस्टर्स में काम आते हैं। भीड़, बैकग्राउंड और कंपोजिटिंग जैसे काम AI तेज करता है। भारत में भी बड़े बजट की फिल्में, खासकर ऐतिहासिक महाकाव्य और पैन इंडिया प्रोजेक्ट्स AI तकनीक अपना रही हैं। इसका उद्देश्य है समय बचाना, लागत कम करना और स्क्रीन को शानदार बनाना।

READ MORE: उम्मीदों पर खरा क्यों नहीं उतरा ChatGPT-5, क्या चूक गया OpenAI?

AI² Awards 2026 और नई पीढ़ी

भारत में AI² Awards 2026 शुरू किया है। यह छात्र, स्वतंत्र फिल्ममेकर और युवा क्रिएटर्स को AI के साथ नई कहानियां बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसमें डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन, म्यूजिक वीडियो और अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि AI अब फिल्म निर्माण में इंसानी क्रिएटिविटी के साथ जुड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI वर्ल्ड में होगी मस्क की एंट्री, Macrohard से होगा इंसानों को खतरा?
Previous Story

AI वर्ल्ड में होगी मस्क की एंट्री, Macrohard से होगा इंसानों को खतरा?

Latest from Artificial Intelligence

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro discount: Google अपने AI प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए लगातार नए ऑफ़र पेश करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने AI Pro वार्षिक प्लान पर 50 प्रतिशत की

Don't Miss