Qualcomm के ग्रुप जनरल मैनेजर एलेक्स काटूजियन ने कहा है कि उनके Snapdragon XR प्लेटफॉर्म ने पहले से ही दुनिया भर में 100 से ज्यादा इमर्सिव डिवाइसेज संचालित कर चुके हैं।
XR Day: भारत के युवा स्मार्ट ग्लासेस के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्ट ग्लासेस और स्पेशियल कंप्यूटिंग का फ्यूचर बेहद करीब आ गया है क्योंकि टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में कंपनी Qualcomm Technologies ने एक खास इवेंट ‘Snapdragon for India: XR Day’ का आयोजन किया है। इस इवेंट में भारत के टेक एक्सपर्ट्स, डेवलपर्स, क्रिएटर्स और इंडस्ट्री लीडर्स ने हिस्सा लिया है। आइए जानते हैं इस इवेंट की खास बातें।
XR टेक्नोलॉजी क्या कर सकती है?
इवेंट में Qualcomm ने लाइव डेमो के जरिए पूरी दुनिया को दिखाया है कि XR टेक्नोलॉजी कैसे हमारी डेली लाइफ को बदल सकती है। यह फिटनेस, एजुकेशन, इंटरटेनमेंट और कंटेंट क्रिएशन जैसे कई फिल्ड में स्पेशियल कंप्यूटिंग अधिक इमर्सिव और स्मार्ट एक्सपीरिंयस दे सकती है।
Snapdragon और AI से लैस स्मार्ट ग्लासेस
इस मामले में Qualcomm के ग्रुप जनरल मैनेजर एलेक्स काटूजियन ने कहा है कि उनके Snapdragon XR प्लेटफॉर्म ने पहले से ही दुनिया भर में 100 से ज्यादा इमर्सिव डिवाइसेज संचालित कर चुके हैं। उन्होंने एक ऐसा छोटा भाषा मॉडल दिखाया, जो AI ग्लासेस में डायरेक्ट रन करता है वो भी बिना किसी क्लाउड कनेक्शन के। इससे यह साबित होता है कि Snapdragon चिप्स कितने पावरफुल और पोर्टेबल हैं। इसमें खास बात यह है कि Qualcomm अब Lenskart के साथ मिलकर ऐसे स्मार्ट ग्लासेस तैयार कर रही है जो खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए बनाए जाएंगे।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/us-pressures-vietnam-cut-tech-ties-with-china/
वैश्विक XR क्रांति का केंद्र
Qualcomm इंडिया के प्रेसिडेंट सवी सोइन ने इस मामले में बताया है कि भारत डिजिटल बदलाव का केंद्र है। आने वाले समय में यह स्मार्ट ग्लासेस उतने ही मामूली हो जाएंगे जितने आज स्मार्टफोन है। यह ग्लासेस सिर्फ हल्के और स्टाइलिश ही नहीं होंगे बल्कि कई फीचर्स से भी भरपूर होंगे। यह टेक्नोलॉजी फ्रंटलाइन वर्कर्स, रिमोट एजुकेशन और डिजिटल एक्सेस को बढ़ावा दे सकती है और भारत के ‘विकसित भारत’ मिशन को मजबूत बना सकती है।