युवाओं के लिए लॉन्च होंगे AI स्मार्ट ग्लासेस, Lenskart और Snapdragon की हुई डील

5 mins read
38 views
युवाओं के लिए लॉन्च होंगे AI स्मार्ट ग्लासेस, Lenskart और Snapdragon की हुई डील
July 22, 2025

Qualcomm के ग्रुप जनरल मैनेजर एलेक्स काटूजियन ने कहा है कि उनके Snapdragon XR प्लेटफॉर्म ने पहले से ही दुनिया भर में 100 से ज्यादा इमर्सिव डिवाइसेज संचालित कर चुके हैं।

XR Day: भारत के युवा स्मार्ट ग्लासेस के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्ट ग्लासेस और स्पेशियल कंप्यूटिंग का फ्यूचर बेहद करीब आ गया है क्योंकि टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में कंपनी Qualcomm Technologies ने एक खास इवेंट ‘Snapdragon for India: XR Day’ का आयोजन किया है। इस इवेंट में भारत के टेक एक्सपर्ट्स, डेवलपर्स, क्रिएटर्स और इंडस्ट्री लीडर्स ने हिस्सा लिया है। आइए जानते हैं इस इवेंट की खास बातें।

XR टेक्नोलॉजी क्या कर सकती है?

इवेंट में Qualcomm ने लाइव डेमो के जरिए पूरी दुनिया को दिखाया है कि XR टेक्नोलॉजी कैसे हमारी डेली लाइफ को बदल सकती है। यह फिटनेस, एजुकेशन, इंटरटेनमेंट और कंटेंट क्रिएशन जैसे कई फिल्ड में स्पेशियल कंप्यूटिंग अधिक इमर्सिव और स्मार्ट एक्सपीरिंयस दे सकती है।

Snapdragon और AI से लैस स्मार्ट ग्लासेस

इस मामले में Qualcomm के ग्रुप जनरल मैनेजर एलेक्स काटूजियन ने कहा है कि उनके Snapdragon XR प्लेटफॉर्म ने पहले से ही दुनिया भर में 100 से ज्यादा इमर्सिव डिवाइसेज संचालित कर चुके हैं। उन्होंने एक ऐसा छोटा भाषा मॉडल दिखाया, जो AI ग्लासेस में डायरेक्ट रन करता है वो भी बिना किसी क्लाउड कनेक्शन के। इससे यह साबित होता है कि Snapdragon चिप्स कितने पावरफुल और पोर्टेबल हैं। इसमें खास बात यह है कि Qualcomm अब Lenskart के साथ मिलकर ऐसे स्मार्ट ग्लासेस तैयार कर रही है जो खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए बनाए जाएंगे।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/us-pressures-vietnam-cut-tech-ties-with-china/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/amazon-new-technology-tell-truth-about-theft-or-tampering/

वैश्विक XR क्रांति का केंद्र

Qualcomm इंडिया के प्रेसिडेंट सवी सोइन ने इस मामले में बताया है कि भारत डिजिटल बदलाव का केंद्र है। आने वाले समय में यह स्मार्ट ग्लासेस उतने ही मामूली हो जाएंगे जितने आज स्मार्टफोन है। यह ग्लासेस सिर्फ हल्के और स्टाइलिश ही नहीं होंगे बल्कि कई फीचर्स से भी भरपूर होंगे। यह टेक्नोलॉजी फ्रंटलाइन वर्कर्स, रिमोट एजुकेशन और डिजिटल एक्सेस को बढ़ावा दे सकती है और भारत के ‘विकसित भारत’ मिशन को मजबूत बना सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Jetking ने लगाया Crypto पर बड़ा दांव, खरीदेगी और Bitcoin
Previous Story

Jetking ने लगाया Crypto पर बड़ा दांव, खरीदेगी और Bitcoin

सरकार युवाओं के लिए लाई पैसा कमाने का मौका, मिलेगा 15,000 रुपये इनाम
Next Story

सरकार युवाओं के लिए लाई पैसा कमाने का मौका, मिलेगा 15,000 रुपये इनाम

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss