Google, Amazon और Microsoft के बाद अब Coinbase भी AI को लेकर आक्रामक हो गया है। कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी AI टूल्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
Coinbase AI Policy: आज के दौर में AI कंपनियों के कामकाज का अहम हिस्सा बन चुका है। कई बड़ी कंपनियां AI से अपनी एफिशिएंसी बढ़ा रही हैं। वहीं, कुछ कंपनियां कर्मचारियों को साफ कह रही हैं कि या तो AI अपनाओ या नौकरी छोड़ दो।
इसी कड़ी में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया है कि उनकी कंपनी तेजी से AI को अपना रही है और अब कर्मचारियों को भी इसमें साथ देना होगा। जो इंजीनियर कोडिंग में AI टूल्स का इस्तेमाल करने से पीछे हट रहे हैं उन्हें कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
AI नहीं तो नौकरी नहीं
आर्मस्ट्रांग ने अपनी टीम को AI टूल्स सीखने और इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया है। शुरुआत में कुछ कर्मचारी कह रहे थे कि वह आने वाले महीनों में अपने 50% काम AI से करने लगेंगे, लेकिन सीईओ ने साफ किया कि इतना इंतजार नहीं होगा। नतीजा यह हुआ कि आज Coinbase में 33% कोडिंग का काम AI से हो रहा है और अगले कुछ हफ्तों में इसे 50% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
Google, Amazon और Microsoft भी इसी राह पर
Coinbase से पहले Google भी अपने कर्मचारियों से कह चुका है कि वह रोजमर्रा के कामों में AI का इस्तेमाल करें। Google की सीनियर लीडरशिप का मानना है कि जो कर्मचारी AI नहीं अपनाएंगे वह इंडस्ट्री की इस तेज दौड़ में पीछे रह जाएंगे। Google के सीईओ सुंदर पिचई ने भी साफ कहा था कि AI की रेस बेहद तेज है और कंपनी इसमें पीछे नहीं रह सकती।
READ MORE: अमेरिका सरकार ने Intel में खरीदी 10% हिस्सेदारी, जानें क्या आएंगी चुनौतियां
Meta और Google के बीच 10 अरब डॉलर का क्लाउड सौदा
इसी तरह Amazon और Microsoft भी अपने डेली टास्क में AI का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं। अमेजन ने तो यहां तक कह दिया कि अब कई काम AI एजेंट्स कर रहे हैं, जिसकी वजह से स्टाफ की जरूरत घटेगी और कर्मचारियों की कटौती भी करनी पड़ेगी।