रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पर्सनल ब्रांड एंबेसडर बनेगा AI

7 mins read
49 views
AI
January 7, 2025

एक्सेंचर की अध्यक्ष और सीईओ जूली स्वीट के अनुसार AI का लाभ तभी मिल पाएगा, जब लीडर्स व्यवस्थित तरीके से इसके प्रदर्शन और परिणाम के साथ विश्वास बनाने के अवसर तलाशेंगे।

Accenture Technology Vision 2025: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पिछली कई टेक की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज जारी हुए एक नए रिपोर्ट के मुताबिक, 69 प्रतिशत कार्यकारी मानते हैं कि AI नए आविष्कारों की कुंजी होगी। एक्सेंचर टेक्नोलॉजी विजन 2025 में यह भी कहा गया है कि AI तेजी से टेक्नोलॉजी विकास साझेदार, पर्सनल ब्रांड एंबेसडर, फिजिकल वर्ल्ड में रोबोटिक बॉडी को शक्ति प्रदान करने और लोगों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करने के रूप में कार्य करेगा।

लोगों का भरोसा जरूरी है

एक्सेंचर की अध्यक्ष और सीईओ जूली स्वीट ने बताया कि AI का लाभ तभी मिल पाएगा, जब लीडर व्यवस्थित तरीके से इसके परफॉर्मेंस और परिणाम के साथ विश्वास बनाने के अवसर तलाशेंगे, ताकि लोग और बिजनेस का AI की अद्भुत संभावनाओं का लाभ उठा सकें। AI के व्यापक और सकारात्मक प्रभाव के लिए लोगों का उस पर भरोसा जरूरी है।

AI का रियल बेनिफिट है विश्वास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 77 प्रतिशत अधिकारियों का मानना ​​है कि AI का रियल बेनिफिट तभी संभव होगा, जब इसे विश्वास की नींव पर खड़ा किया जाएगा। वहीं, 81 प्रतिशत अधिकारी का मानना है कि किसी भी टेक्नोलॉजी रणनीति के समानांतर एक विश्वास रणनीति विकसित की जानी चाहिए।

सर्वे में क्या आया सामने

प्राथमिक ग्लोबल शोध में दो समानांतर सर्वे शामिल थे। इसमें भारत सहित 21 इंडस्ट्री और 28 देशों के 4,000 से अधिक अधिकारी शामिल थे। सर्वे किए गए देशों में सैंपल साइज 190 अधिकारी के थे। एक्सेंचर के समूह मुख्य कार्यकारी-प्रौद्योगिकी और सीटीओ कार्तिक नारायण ने कहा कि ज्ञान का डिजिटलीकरण, नए AI मॉडल, एजेंटिक AI सिस्टम और आर्किटेक्चर उद्यमों को अपना अनूठा डिजिटल दिमाग बनाने में मदद करेंगे।

डिजिटल सिस्टम कैसे डिजाइन किए जाते हैं

लीडर्स को यह सोचने का मौका देगा कि डिजिटल सिस्टम कैसे डिजाइन किए जाते हैं? लोग कैसे काम करते हैं और वे कैसे प्रोडक्ट बनाते हैं और कस्टमर के साथ कैसे बातचीत करते हैं। वहीं, 80 प्रतिशत अधिकारी चिंतित हैं कि बड़े भाषा मॉडल और चैटबॉट हर ब्रांड को एक जैसी आवाज दे सकते हैं

77 प्रतिशत इस बात से सहमत हैं कि ब्रांड एक्टिव रूप से पर्सनल AI अनुभव बनाकर और अपने डिजिटल दिमाग के माध्यम से उन अनुभवों में संस्कृति, मूल्यों और आवाज जैसे विशिष्ट ब्रांड तत्वों को इंजेक्ट करके इस समस्या को हल कर सकते हैं।

क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्ट कहती है कि अगले दशक में सामान्य रोबोट उभरेंगे, जो भौतिक दुनिया में अधिक AI ऑटोनॉमी लाएंगे। इंट्रोडक्टरी सामान्य-उद्देश्य वाले रोबोट के लिए एक्सपर्ट रोबोट बनना संभव होगा, जो नए कार्यों को बहुत तेजी से सीखते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube
Previous Story

YouTube पर ऐसे बढ़ेंगे सब्सक्राइबर्स! इन ट्रिक्स को करें फॉलो

Delhi Election 2025
Next Story

Delhi Election 2025: CVIGIL ऐप हुआ लॉन्च, ऐसे करें शिकायत

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss