उनका और मस्क का सपना था कि AI को इस तरह बनाया जाए जो इंसानियत के लिए फायदे का सौदा हो और इसके संभावित खतरों से भी बचाव हो।
Igor Babuschkin : Elon Musk की AI कंपनी xAI के सह-संस्थापकों में से एक इगोर बाबुश्किन ने कंपनी छोड़कर अपना नया स्टार्टअप शुरू करने का ऐलान किया है जो खास तौर पर AI सेफ्टी पर काम करेगा। बाबुश्किन ने X पर पोस्ट करके अपने सफर को याद किया।
बाबुश्किन ने X पर किया पोस्ट
बाबुश्किन ने X पर बताया कि कैसे उन्होंने CERN में पार्टिकल फिजिक्स रिसर्च से लेकर 2023 में एलन मस्क के साथ मिलकर xAI की नींव रखी। उनका और मस्क का सपना था कि AI को इस तरह बनाया जाए जो इंसानियत के लिए फायदे का सौदा हो और इसके संभावित खतरों से भी बचाव हो।
Today was my last day at xAI, the company that I helped start with Elon Musk in 2023. I still remember the day I first met Elon, we talked for hours about AI and what the future might hold. We both felt that a new AI company with a different kind of mission was needed.
Building…
— Igor Babuschkin (@ibab) August 13, 2025
बाबुश्किन ने कहां-कहां किया है काम
xAI में रहते हुए बाबुश्किन ने इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट और एप्लाइड AI टीमों को लीड किया। उनकी अगुवाई में सिर्फ 120 दिनों में ‘मेम्फिस सुपरक्लस्टर’ नाम की विशाल डेटा प्रोसेसिंग सुविधा तैयार की गई है जो xAI के Grok चैटबॉट को शक्ति देती है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया है क्योंकि इसमें नैचुरल गैस से चलने वाले टर्बाइन हैं जो शहर की हवा को प्रदूषित करने का आरोप झेल रहे हैं।
xAI को पहले भी झेलना पड़ा विवाद
xAI को पिछले कुछ महीनों में विवादों का भी सामना करना पड़ा। मई में Grok चैटबॉट ने ‘दक्षिण अफ्रीका में श्वेत जनसंहा’ जैसी झूठी बातें फैलाईं। जुलाई में कोड अपडेट के बाद इसने यहूदी-विरोधी कंटेट और हिटलर की प्रशंसा जैसे संदेश भी पब्लिश किए। इन मामलों पर कंपनी ने माफी मांगी और यूरोपीय संघ की जांच का सामना करना पड़ा।
READ MORE: Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे
X की CEO ने दिया इस्तीफा, दो साल बाद लिया ऐसा फैसला
अब बाबुश्किन अपने नए उद्यम Babuschkin Ventures के जरिए AI सेफ्टी रिसर्च और उन स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करेंगे जो ऐसे एजेंटिक सिस्टम बना रहे हैं जो न केवल मानवता को लाभ पहुंचा सकें, बल्कि ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने में भी मदद करें। उनका मानना है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए AI का सुरक्षित और जिम्मेदार विकास बेहद जरूरी है।