Elon Musk के को-फाउंडर Igor Babuschkin ने छोड़ी कंपनी

5 mins read
144 views
Elon Musk के को-फाउंडर Igor Babuschkin ने छोड़ी कंपनी
August 14, 2025

उनका और मस्क का सपना था कि AI को इस तरह बनाया जाए जो इंसानियत के लिए फायदे का सौदा हो और इसके संभावित खतरों से भी बचाव हो। 

Igor Babuschkin : Elon Musk की AI कंपनी xAI के सह-संस्थापकों में से एक  इगोर बाबुश्किन ने कंपनी छोड़कर अपना नया स्टार्टअप शुरू करने का ऐलान किया है  जो खास तौर पर AI सेफ्टी पर काम करेगा। बाबुश्किन ने X पर पोस्ट करके अपने सफर को याद किया। 

बाबुश्किन ने X पर किया पोस्ट 

बाबुश्किन ने X पर बताया कि कैसे उन्होंने CERN में पार्टिकल फिजिक्स रिसर्च से लेकर 2023 में एलन मस्क के साथ मिलकर xAI की नींव रखी। उनका और मस्क का सपना था कि AI को इस तरह बनाया जाए जो इंसानियत के लिए फायदे का सौदा हो और इसके संभावित खतरों से भी बचाव हो। 

बाबुश्किन ने कहां-कहां किया है काम 

xAI में रहते हुए बाबुश्किन ने इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट और एप्लाइड AI टीमों को लीड किया। उनकी अगुवाई में सिर्फ 120 दिनों में मेम्फिस सुपरक्लस्टर नाम की विशाल डेटा प्रोसेसिंग सुविधा तैयार की गई है जो xAI के Grok चैटबॉट को शक्ति देती है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया है क्योंकि इसमें नैचुरल गैस से चलने वाले टर्बाइन हैं जो शहर की हवा को प्रदूषित करने का आरोप झेल रहे हैं। 

xAI को पहले भी झेलना पड़ा विवाद 

xAI को पिछले कुछ महीनों में विवादों का भी सामना करना पड़ा। मई में Grok चैटबॉट ने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत जनसंहाजैसी झूठी बातें फैलाईं। जुलाई में कोड अपडेट के बाद इसने यहूदी-विरोधी कंटेट और हिटलर की प्रशंसा जैसे संदेश भी पब्लिश किए। इन मामलों पर कंपनी ने माफी मांगी और यूरोपीय संघ की जांच का सामना करना पड़ा। 

READ MORE: Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे

X की CEO ने दिया इस्तीफा, दो साल बाद लिया ऐसा फैसला 

अब बाबुश्किन अपने नए उद्यम Babuschkin Ventures के जरिए AI सेफ्टी रिसर्च और उन स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करेंगे जो ऐसे एजेंटिक सिस्टम बना रहे हैं जो न केवल मानवता को लाभ पहुंचा सकें, बल्कि ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने में भी मदद करें। उनका मानना है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए AI का सुरक्षित और जिम्मेदार विकास बेहद जरूरी है।  

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

रूस ने WhatsApp पर लगाया रोक, कंपनी ने दिया ये जवाब
Previous Story

रूस ने WhatsApp पर लगाया रोक, कंपनी ने दिया ये जवाब

Apple करने जा रहा अब तक की सबसे बड़ी टेक लॉन्चिंग
Next Story

Apple करने जा रहा अब तक की सबसे बड़ी टेक लॉन्चिंग

Latest from Artificial Intellience

OpenAI के सह-संस्थापक ने चेतावनी दी: AI सुरक्षा में खामियों से बन सकता है डरावना भविष्य

OpenAI के सह-संस्थापक ने चेतावनी दी: AI सुरक्षा में खामियों से बन सकता है डरावना भविष्य

AI सुरक्षा परीक्षणों में समस्याएं उजागर, hallucinations और sycophancy जैसी खामियां सामने आईं। OpenAI और Anthropic ने सहयोग से समाधान खोजने की पहल की। 
मिलिए-इंडिया-की-पहली-AI-ट्रैवल-क्वीन-से-देखते-ही-‘प्यार-हो-जाएगा

मिलिए इंडिया की पहली AI ट्रैवल क्वीन से, देखते ही ‘प्यार’ हो जाएगा

AI ट्रैवल इन्फ्लुएंसर एक वर्चुअल किरदार होता है जिसे मशीन लर्निंग, जनरेटिव डिजाइन और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसी AI तकनीकों की मदद से बनाया

Don't Miss