Netflix अब सिर्फ लंबा कंटेंट दिखाने वाला प्लेटफॉर्म नहीं रहना चाहता। कंपनी अब हर तरह के यूजर को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ना चाहती है।
Netflix Shorts Video Feature: Netflix अपने मोबाइल यूजर्स के लिए एक मजेदार और नया फीचर लेकर आ रहा है। लोगों को अब Reels देखने के लिए Facebook, YouTube Shorts या Instagram पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि Netflix अब खुद ही ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें लोग शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं ठीक उसी तरह जैसे Instagram या YouTube पर देखते हैं। Netflix का ये फीचर खासतौर पर मोबाइल यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसमें यूजर्स Netflix के शोज और फिल्मों के छोटे-छोटे क्लिप्स देख सकेंगे।
हर किसी के लिए अलग अनुभव
Netflix ने साफ किया है कि ये क्लिप्स रैंडम नहीं होंगे। आपको वही वीडियो दिखेंगे जो आपकी पसंद के हिसाब से चुने गए होंगे। जैसे अगर आपने कोई थ्रिलर या कॉमेडी शो देखा है, तो इसी से मिलते-जुलते शॉर्ट वीडियो ज्यादा दिखेंगे। यह फीचर Today Top Picks for You सेक्शन से जुड़ा होगा।
क्या है Netflix का प्लान
कंपनी चाहती है कि लोग उसके ऐप पर ज्यादा समय बिताएं, जिसके लिए वो शॉर्ट वीडियो का ट्रेंड अपना रही है ठीक उसी तरह जैसे आप Instagram Reels या YouTube Shorts देखते हैं। 2021 में Netflix ने Fast Laughs नाम से कॉमेडी सीन दिखाने वाला एक फीचर लॉन्च किया था, लेकिन यह नया फीचर उससे कहीं ज्यादा बड़ा और विविध है। अब यूजर्स को हर तरह की शैली जैसे थ्रिलर, रोमांस, ड्रामा और एक्शन के शॉर्ट क्लिप्स देखने को मिलेंगे।
अगर किसी वीडियो क्लिप को देखकर आपको पूरा शो या फिल्म देखने की इच्छा हो जाए, तो आप वहीं से उसे सीधा शुरू कर सकते हैं। या फिर आप उसे My List में सेव कर सकते हैं, ताकि बाद में आप इसे आराम से देख सकें, जिससे उन यूजर्स को मदद मिलेगी।
TV यूजर्स के लिए भी बदलाव
सिर्फ मोबाइल नहीं, Netflix अब टीवी ऐप का डिजाइन भी बदल रहा है। जल्द ही TV यूजर्स को एक नई होम स्क्रीन दिखेगी जिसमें, ऊपर की ओर नेविगेशन बार होगा, बड़े और आकर्षक टाइल्स में चुनिंदा टाइटल्स होंगे और जब आप किसी शो या फिल्म पर होवर करेंगे तो उसका प्रीव्यू, विवरण और टैग्स जैसे Top 10 या Highly Rewatched भी दिखेगा।