Google Play Store से 300 ऐसे ऐप्स हटाए गए हैं, जो यूजर्स का डेटा और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा रहे थे।
300 Apps Deleted : Android यूजर्स के लिए Google Play Store एक बेहद पॉपुलर ऐप स्टोर है, जहां लाखों ऐप्स मौजूद हैं जो रोजमर्रा के काम आसान बनाती है, लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। Google Play Store पर ऐसी 300 से ज्यादा ऐप्स पाई गई हैं, जो यूजर्स का डेटा चोरी करने का काम कर रही थीं। इन ऐप्स ने Android 13 के सिक्योरिटी फीचर्स को भी बायपास कर लिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इन्हें 6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।
कब सामने आया मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस डेटा चोरी की साजिश का पता पिछले साल लगा था। तब Google Play Store पर करीब 180 ऐप्स ऐसी थीं, जो 20 करोड़ से ज्यादा फर्जी एड रिक्वेस्ट भेज चुकी थीं। जब इस मामले की जांच हुई, तो पता चला कि असल में ये संख्या 331 ऐप्स तक पहुंच चुकी है। ये ऐप्स फिशिंग अटैक के जरिए यूजर्स को टारगेट कर रही थीं। पहले ये ऐप्स विज्ञापन दिखाकर यूजर्स को लुभाती थीं और फिर उनसे पर्सनल जानकारी मांगती थी। जैसे कि क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, बैंकिंग पासवर्ड और दूसरे संवेदनशील जानकारियां चोरी करने की कोशिश की जाती थी। बता दें कि इन ऐप्स को वेपर नाम के ऑपरेशन के तहत ऑपरेट किया जा रहा था।
धोखा देने में माहिर थीं ये ऐप्स
इन ऐप्स की खतरनाक खासियत यह थी कि ये फोन में इंस्टॉल होने के बाद खुद को छुपा सकती थीं। कुछ ऐप्स के पास खुद का नाम और आइकन बदलने की भी क्षमता थी, जिससे यूजर को इनके बारे में शक न हो। इसके अलावा, ये ऐप्स बिना किसी इंटरेक्शन के अपने आप लॉन्च हो जाती थीं और बैकग्राउंड में लगातार एक्टिव रहती थीं। इनमें से कुछ ऐप्स फुल स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाती थीं और यूजर के बैक बटन या जेस्चर कंट्रोल को भी ब्लॉक कर सकती थीं। Google Play Store पर इनमें ट्रैकिंग ऐप्स, हेल्थ ऐप्स, वॉलपेपर और QR स्कैनर जैसी यूटिलिटी ऐप्स शामिल थीं। जैसे ही इस साइबर हमले की रिपोर्ट सामने आई, गूगल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी 331 ऐप्स को Play Store से हटा दिया है। इसके अलावा, गूगल ने यूजर्स को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।