Google Play Store से डिलीट हुए 300 से ज्यादा Apps

5 mins read
143 views
Android Smartphone
March 21, 2025

Google Play Store से 300 ऐसे ऐप्स हटाए गए हैं, जो यूजर्स का डेटा और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा रहे थे।

300 Apps Deleted : Android यूजर्स के लिए Google Play Store एक बेहद पॉपुलर ऐप स्टोर है, जहां लाखों ऐप्स मौजूद हैं जो रोजमर्रा के काम आसान बनाती है, लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। Google Play Store पर ऐसी 300 से ज्यादा ऐप्स पाई गई हैं, जो यूजर्स का डेटा चोरी करने का काम कर रही थीं। इन ऐप्स ने Android 13 के सिक्योरिटी फीचर्स को भी बायपास कर लिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इन्हें 6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।

कब सामने आया मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस डेटा चोरी की साजिश का पता पिछले साल लगा था। तब Google Play Store पर करीब 180 ऐप्स ऐसी थीं, जो 20 करोड़ से ज्यादा फर्जी एड रिक्वेस्ट भेज चुकी थीं। जब इस मामले की जांच हुई, तो पता चला कि असल में ये संख्या 331 ऐप्स तक पहुंच चुकी है। ये ऐप्स फिशिंग अटैक के जरिए यूजर्स को टारगेट कर रही थीं। पहले ये ऐप्स विज्ञापन दिखाकर यूजर्स को लुभाती थीं और फिर उनसे पर्सनल जानकारी मांगती थी। जैसे कि क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, बैंकिंग पासवर्ड और दूसरे संवेदनशील जानकारियां चोरी करने की कोशिश की जाती थी। बता दें कि इन ऐप्स को वेपर नाम के ऑपरेशन के तहत ऑपरेट किया जा रहा था।

धोखा देने में माहिर थीं ये ऐप्स

इन ऐप्स की खतरनाक खासियत यह थी कि ये फोन में इंस्टॉल होने के बाद खुद को छुपा सकती थीं। कुछ ऐप्स के पास खुद का नाम और आइकन बदलने की भी क्षमता थी, जिससे यूजर को इनके बारे में शक न हो। इसके अलावा, ये ऐप्स बिना किसी इंटरेक्शन के अपने आप लॉन्च हो जाती थीं और बैकग्राउंड में लगातार एक्टिव रहती थीं। इनमें से कुछ ऐप्स फुल स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाती थीं और यूजर के बैक बटन या जेस्चर कंट्रोल को भी ब्लॉक कर सकती थीं। Google Play Store पर इनमें ट्रैकिंग ऐप्स, हेल्थ ऐप्स, वॉलपेपर और QR स्कैनर जैसी यूटिलिटी ऐप्स शामिल थीं।  जैसे ही इस साइबर हमले की रिपोर्ट सामने आई, गूगल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी 331 ऐप्स को Play Store से हटा दिया है। इसके अलावा, गूगल ने यूजर्स को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Y19e price in india
Previous Story

7 हजार में लॉन्च हुआ Vivo ये दमदार फोन, मिलेंगे AI फीचर्स

India own browser
Next Story

भारत का होगा अपना ब्राउजर, नहीं रहेंगे Google-Microsoft पर डिपेंड

Latest from Apps

Instagram Reels

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

ब्रांड्स को Meta के क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट अनुशंसा टूल तक पहुंच प्राप्त होगी। सके अतिरिक्त, नए क्रिएटर Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर जाकर

Don't Miss