Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं। मेटा की इस नई पॉलिसी का असर लाखों यूजर्स पर पड़ सकता है।
Meta New Policy: अगर आप Facebook, Instagram फ्री में इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। Meta ने एक नई पॉलिसी लागू करने का फैसला किया है, जिससे कुछ यूजर्स को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। इस बदलाव से कई यूजर्स परेशान हैं और सोच रहे हैं कि क्या अब भारत में भी Facebook और Instagram के लिए पैसे चुकाने होंगे?
क्या है Meta की नई पॉलिसी?
Meta ने यूरोपीय यूनियन में रहने वाले यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत, अगर कोई यूजर Facebook और Instagram पर बिना विज्ञापन देखे स्क्रॉलिंग करना चाहता है, तो उसे इसके लिए हर महीने चार्ज देना होगा। इसमें Facebook या Instagram पर बिना ऐड के लिए प्रति माह करीब 1,190 रुपये और दोनों प्लेटफॉर्म पर बिना विज्ञापन के लिए प्रति माह करीब 1,445 रुपये देना होगा। वहीं, फ्री में इस्तेमाल करने वालों को ऐड देखने होंगे। यह सुविधा फिलहाल सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लागू होगी। मोबाइल यूजर्स के लिए इसे बाद में शुरू किया जा सकता है।
Meta ने यह फैसला क्यों लिया?
Meta ने यह कदम यूरोपीय यूनियन के नए नियमों के चलते उठाया गया है। EU ने सोशल मीडिया कंपनियों को यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी और ब्राउज़िंग हिस्ट्री के आधार पर ऐड दिखाने से रोक दिया है। इससे Meta की कमाई पर असर पड़ रहा है। अब Meta SNA मॉडल अपना रहा है, ताकि ऐड से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके।
क्या भारत में भी लागू होगा यह नियम?
फिलहाल, Meta ने इस प्लान को सिर्फ यूरोपीय यूनियन में लागू किया है। भारत में इसे कब लागू किया जाएगा, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर यह मॉडल सफल होता है, तो भविष्य में इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लाया जा सकता है।
यूजर्स पर इसका क्या असर होगा?
इस बदलाव से Facebook, Instagram का एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल सकता है। अब यूजर्स को तय करना होगा कि वे फ्री में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और विज्ञापन देखें या फिर पैसे देकर बिना ऐड्स के एंजॉय करें।