इटली में Apple और Google के ऐप स्टोर से DeepSeek को हटा दिया गया है। यह कदम तब उठाया गया है जब डीपसीक से यह जानकारी मांगी गई थी कि ऐप डेटा को कैसे हैंडल करता है।
Italy ban DeepSeek: चीन का Deepseek इन दिनों पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। अब इसे लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, इटली में Apple और Google के ऐप स्टोर से Deepseek को हटा दिया गया है। यह कदम इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने लिया है। खबर है कि Deepseek से जानकारी मांगी गई थी कि वह डेटा को कैसे हैंडल करता है। इटली के रेगुलेटर ने हाल ही में जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन के उल्लंघन की आशंका जताई थी, जिसके तुरंत बाद यह फैसला लिया गया है।
क्या है कहानी
DeepSeek ने पिछले हफ्ते एक AI सॉफ्टवेयर लॉन्च किया था। सोमवार तक इस ऐप ने Apple के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के मामले में ChatGPT को भी पीछे छोड़ दिया था। ऐप का दावा है कि यह कम डेटा इस्तेमाल करता है। इटली के रेगुलेटर गैरेंटे के पास कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब वह चाहता है।
- ऐप किस तरह का पर्सनल डेटा स्वीकार करता है?
- इसका स्रोत क्या है?
- डेटा को प्रोसेस करने का कानूनी आधार क्या है?
- क्या यह डेटा चीन में स्टोर है?
- इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा, एल्गोरिदम पूर्वाग्रह की रोकथाम,
- देश में आगामी चुनावों में हस्तक्षेप की संभावना पर भी सवाल उठाए गए हैं।
इटली में DeepSeek को मिला अल्टीमेटम
इटली के डेटा रेगुलेटर ने DeepSeek और उससे जुड़ी कंपनियों को अपनी जांच से जुड़ी जानकारी देने के लिए 20 दिन का समय दिया है। हालांकि, इटली में ऐप स्टोर से ऐप को हटा दिया गया है, लेकिन DeepSeek अभी भी अन्य यूरोपीय संघ के देशों और यूनाइटेड किंगडम में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमीशन ने भी DeepSeek से आयरिश यूजर्स के डेटा के प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी मांगी है। आयरलैंड का DPC यूरोपीय संघ में कई बड़ी अमेरिकी तकनीकी कंपनियों की डेटा प्राइवेसी की निगरानी में इम्पोर्टेंट भूमिका निभाता है। जैसे-जैसे जांच जारी रहेगी, DeepSeek AI सेक्टर पर यूरोपीय संघ के डेटा सुरक्षा कानूनों के अनुपालन के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।