Instagram अकाउंट बंद हो जाने पर कैसे करें रिकवरी?

5 mins read
152 views
Instagram
February 15, 2025

आज के समय में Instagram सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि लोगों के लिए एक डिजिटल पहचान बन गया है।

Instagram Recovery : Instagram आज के समय में पूरी दुनिया में काफी फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Instagram लोगों के लिए एक डिजिटल पहचान बन गया है, लेकिन कई बार देखा गया है कि Instagram अकाउंट बंद या डिसेबल हो जाता है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपकी Instagram आईडी भी अचानकर बंद हो जाती है, तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिसको यूज कर के आप आसानी से अपना अकाउंट रिकवर कर पाएंगे।

Instagram से कैसे करें रिकवरी

यदि आपका अकाउंट बंद कर दिया गया है, तो सबसे पहले आपको Instagram की सहायता केंद्र वेबसाइट पर जाकर रिकवरी अपील दायर करनी होगी।

  • Instagram सहायता केंद्र पर जाएं।
  • ‘My Instagram account has been disabled’ चुनें।
  • अपना अकाउंट डिटेल भरें।
  • बंद करने का कारण चुनें और अपील सबमिट करें।

आपको कुछ दिनों के अंदर Instagram टीम से एक ईमेल रिसीव होगा, जिसमें आपके अकाउंट को रिस्टोर करने के तरीके के बारे में जानकारी होगी।

ईमेल या OTP से ऐसे करें अकाउंट रिकवरी

यदि आपको अपने खाते में लॉग इन करने में परेशानी हो रही है, तो आप ईमेल या फोन नंबर का उपयोग करके रिकवरी कर सकते हैं।

  • Instagram ऐप खोलें और Forgot Password? विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना यूजर नाम, ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • Instagram आपको एक OTP या पासवर्ड रीसेट लिंक भेजेगा।
  • नया पासवर्ड सेट करें और लॉगिन करें।
  • अपने Facebook लिंक किए गए अकाउंट से लॉगिन करें

यदि आपका Instagram Facebook से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने Facebook अकाउंट से लॉग इन करके आसानी से अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।

  • Instagram लॉगिन पेज पर जाए।
  • Log in with Facebook विकल्प चुनें।
  • अपने Facebook खाते से लॉग इन करें और Instagram को रिकवरी प्राप्त करें।

Instagram सपोर्ट टीम से करें संपर्क

अगर ऊपर सभी तरीकें काम नहीं करती हैं, तो आप सीधे Instagram सपोर्ट टीम को ईमेल कर सकते हैं या रिपोर्ट कर सकते हैं।

  • Instagram ऐप खोलें और Help विकल्प पर जाएं।
  • Report a Problem चुनें और अपनी समस्या का डिटेल से वर्णन करें।
  • आपको कुछ दिनों के अंदर Instagram की सपोर्ट टीम से जवाब मिल जाएगा।

अगर आपका Instagram अकाउंट बंद या डिसेबल हो गया है, तो ऊपर दी गई स्मार्ट ट्रिक्स को फॉलो करें। अकाउंट रिकवरी के लिए सही इन्फोर्मेशन भरें और Instagram की गाइडलाइन का पालन करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

JioCinema
Previous Story

JioHotstar हुआ लॉन्च, हर महीने मिलेंगे Free कंटेट

WiFi
Next Story

गलती से भी इस्तेमाल न करें पब्लिक WiFi, जानिए सुरक्षित विकल्प

Latest from Apps

Don't Miss