Instagram पर बार-बार न करें ये गलती, अकाउंट हो जाएगा बैन

4 mins read
59 views
Instagram
February 21, 2025

अगर आप Instagram पर ये गलतियां बार-बार दोहराते हैं, तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। इसके बाद आपको इसे ठीक करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

Instagram : Instagram पर अगर आप भी घंटो समय बिताते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। Instagram चलाते समय आप दिनभर में कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिसके कारण आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। यूजर द्वारा अगर Instagram की एक भी गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया, तो प्लेटफॉर्म आपके लाखों फॉलोअर्स वाले अकाउंट को भी नहीं छोड़ेगा। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं, जिससे आप सचेत हो जाएं।

बैन हो सकता है अकाउंट

अगर आप Instagram कम्युनिटी गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा। बता दें कि अगर आप किसी भी तरह का अश्लील कंटेंट शेयर करते हैं, तो आपका अकाउंट कुछ दिनों के लिए सस्पेंड किया जा सकता है। इसके अलावा आप पोस्ट या रील्स पर बैन हैशटैग का यूज करते हैं, तो आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है। Instagram पर फर्जी प्रोफाइल साबित होने या किसी स्कैम का हिस्सा पाए जाने पर आपके अकाउंट पर कार्रवाई हो सकती है।

कैसे करें बचाव

वैसे तो आप Instagram पर कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन आपको Instagram की कम्युनिटी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। कोई भी ऐसा पोस्ट न करें, जो कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता हो।

अकाउंट बैन होने के बाद कैसे करें ठीक

  • Instagram ऐप खोलें
  • सेटिंग्स में जाकर Help Center पर क्लिक करें।
  • यहां आपको My Instagram account has been closed पर क्लिक करें।
  • अपने अकाउंट की डिटेल भरें। जैसे कि यूजरनेम, ईमेल, फोन नंबर सावधानी से भरें।
  • फिर Choose the reason for closure चुनें।
  • ऐसा करने के बाद अपनी अपील सबमिट करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone 16e
Previous Story

क्यों सस्ता है Apple का iPhone 16e? जानें इसके फीचर्स

DeepSeek
Next Story

ChatGPT और Perplexity में क्या है अंतर, DeepSeek को देता है टक्कर

Latest from Apps

Don't Miss