दिल्ली चुनाव 2025 से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी की शिकायत आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं। चुनाव आयोग के इस ऐप पर की गई शिकायत पर होगी कार्रवाई।
CVIGIL App Launched: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव आयुक्त ने बताया कि जनता के हाथ में ऐसा ‘हथियार’ होगा, जिसके जरिए वह चुनाव में होने वाली गड़बड़ियों को तुरंत रोक सकती है।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर मतदाता के हाथ में स्मार्टफोन होगा, जो प्रचार के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने में मदद करेगा। वोटर इसका इस्तेमाल करके गड़बड़ियों की शिकायत कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस हथियार के जरिए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत भी ऑनलाइन की जा सकेगी।
CVIGIL ऐप लॉन्च
चुनाव आयोग ने कुछ समय पहले CVIGIL ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए वोटर चुनाव प्रचार के दौरान होने वाली गड़बड़ियों की शिकायत कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग का यह ऐप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप डाउनलोड करने के बाद CIVIL ऐप वोटर से कुछ जानकारी लेगा जैसे कि नाम, पता शामिल है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप का होमपेज खुलेगा, जहां वोटर को कई विकल्प दिखाई देंगे।
100 घंटे के अंदर होगी कार्रवाई
इस ऐप पर आप आचार संहिता के उल्लंघन से लेकर मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान गड़बड़ी तक की शिकायत कर सकते हैं। बता दें कि ऐप में लॉग इन करने के बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके लिए सबूत के तौर पर ऑडियो या वीडियो अपलोड करना होगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि इस ऐप पर की गई शिकायत पर 100 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी। ऐप के जरिए शिकायत उस इलाके के मजिस्ट्रेट तक पहुंचेगी, जहां चुनाव आयोग के इस ऐप पर शिकायत दर्ज की गई है। इसके बाद अपराध के लिए सजा दी जाएगी।