Apple का iOS 18.4 अपडेट, मिलेंगे नए फीचर्स

6 mins read
165 views
Microsoft
March 7, 2025

इस नए iOS 18.4 अपडेट की एक अहम खासियत Apple News+ Food है, जिसे Apple News ऐप के अंदर एक खास सेक्शन के तौर पर जोड़ा गया है।

Apple iOS 18.4 Update: Apple ने पुष्टि कर दी है कि iOS 18.4 और iPadOS 18.4 का अपडेट अप्रैल में जारी किया जाएगा। iPhone और iPad यूजर्स के लिए इस नए अपडेट में कई नए फीचर्स ऐड किए जाएंगे। इसका पहला Beta version पहले से ही डेवलपर्स और पब्लिक टेस्टर्स के लिए मौजूद है, लेकिन फाइनल वर्जन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें खास तौर पर फूड लवर्स के लिए नया सेक्शन, नोटिफिकेशन में सुधार और म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना शामिल है।

क्या होगा इसमें खासियत

इस नए iOS 18.4 अपडेट की एक अहम खासियत Apple News+ Food है, जिसे Apple News ऐप के अंदर एक खास सेक्शन के तौर पर जोड़ा गया है। यह सेक्शन सिर्फ Apple News+ सब्सक्राइबर्स के लिए मौजूद होगा और इसमें Bon Appétit, Food & Wine, और Allrecipes जैसे टॉप फूड पब्लिशर्स की हजारों रेसिपी शामिल होंगी।

यह सिर्फ रेसिपी तक सीमित नहीं होगा, बल्कि इसमें रेस्टोरेंट की खबरें, हेल्दी ईटिंग टिप्स, किचन की जरूरी चीजें और दूसरी जरूरी जानकारी भी मिलेगी। Apple ने यूजर्स के लिए इसे आसान बनाने के लिए ब्राउज, सर्च और फिल्टर करने के विकल्प दिए हैं। इसके अलावा एक cook mode भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर किसी भी रेसिपी को फुल-स्क्रीन मोड में देख सकते हैं और उसे आसानी से फॉलो कर सकते हैं। पसंदीदा रेसिपी को ऑफ़लाइन सेव करने का विकल्प भी दिया गया है।

फोन में क्या होगा Priority Notifications

iOS 18.4 में जोड़ा गया एक और महत्वपूर्ण फीचर Priority Notifications है, जो लॉक स्क्रीन पर सबसे इम्पोर्टेंट सूचनाओं को प्राथमिकता देने के लिए Apple इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा। हालांकि, यह सुविधा केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज के लिए उपलब्ध होगी।

Ambient Music फीचर

म्यूजिक प्रेमियों के लिए iOS 18.4 में एम्बिएंट म्यूजिक फीचर जोड़ा गया है, जिसे कंट्रोल सेंटर से एक्सेस किया जा सकता है। यह चार अलग-अलग श्रेणियों में होगा जो आपको Sleep, Chill, Productivity और Wellbeing के तहत क्यूरेटेड प्लेलिस्ट को जल्दी से चलाने की अनुमति देता है।

नया स्कैच ड्रॉइंग स्टाइल

Apple ने इस अपडेट में AI को अधिक लैंग्वेज में मौजूद कराया है। जिनमें फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, जापानी और चीनी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, Image Playground सुविधा में एक नई Sketch ड्राइंग शैली जोड़ी गई है, जो मौजूदा Animation और Illustration शैलियों के साथ मौजूद होगी। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को पाठ्य विवरण के आधार पर चित्र बनाने की अनुमति देती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Vodafone Idea 5G trial
Previous Story

इन शहरों में शुरू होगा Vodafone Idea का 5G ट्रायल!

Gmail
Next Story

Gmail खुद लिखेगा email! बस फॉलो करें ये ट्रिक

Latest from Apps

Don't Miss