भारत में Starlink की सेवा की कीमत सरकार के कुछ नियमों पर निर्भर करेगी। अभी तक भारत सरकार ने इसपर कोई राय नहीं बनाई है।
Starlink In India: Starlink जल्द ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू कर सकती है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि भारत Starlink को सैटेलाइट इंटरनेट लाइसेंस देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए Starlink को भारत की सुरक्षा और नियमों का पालन करना होगा। वहीं, एलन मस्क की कंपनी Starlink भारत सरकार के डेटा स्टोरेज और सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए तैयार है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए जरूरी लाइसेंस हासिल करने की दिशा में यह एक अहम कदम है। हालांकि, कंपनी को अभी भी इन जरूरतों को पूरा करने के लिए आधिकारिक तौर पर अपनी सहमति देनी होगी।
नियमों के बाद कीमत होगी तय
बता दें कि इन सब के अलावा भी भारत में Starlink की सर्विस की कीमत सरकार के कुछ नियमों पर भी निर्भर करेगी, लेकिन भारत सरकार ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को कैसे बांटा जाएगा। TRAI जल्द ही इस मामले में फैसला लेगा और यह फैसला काफी अहम होगा क्योंकि इससे यह तय होगा कि सैटेलाइट कंपनियां भारत में किस तरह इंटरनेट सर्विस देंगी और इसके लिए कितना पैसा वसूलेंगी।
TRAI इस समय सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के नियमों पर विचार कर रही है। वहीं, लोग इन नियमों पर अपनी राय दे रहे हैं। बता दें कि TRAI सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नियम बनाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो Starlink जल्द ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर सकता है, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि इस सर्विस की कीमत कितनी होगी।
इतनी हो सकती है कीमत
भारत में Starlink की सेवा की कीमत अभी कितनी होगी यह तय नहीं है, लेकिन कंपनी के अनुसार, पहले साल में इसकी कीमत करीब 1,58,000 रुपये हो सकती है। दूसरे साल इसकी कीमत करीब 1,15,000 रुपये हो जाएगी, जिसमें 30 प्रतिशत टैक्स शामिल है। ऐसा इसलिए क्योंकि Starlink का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी सामान एक बार ही खरीदना होता है।
भारत में Starlink की Jio से टक्कर
कंपनी ने इस मामले में अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। आपको बता दें, Jio भारत में बहुत सस्ती दर पर इंटरनेट उपलब्ध कराता है। अगर Starlink भारत पर कब्जा करना चाहती है तो उसे कीमत ज्यादा नहीं रखनी पड़ेगी।