इंसानों के लिए खतरनाक है 5G? टेस्ट में सामने आया सच

7 mins read
405 views
इंसानों के लिए खतरनाक है 5G? टेस्ट में सामने आया सच
May 19, 2025

जर्मनी की कंस्ट्रक्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ताजा अध्ययन किया है जिसमें उन्होंने मानव त्वचा की कोशिकाओं को सीधे 5G की हाई इंटेंसिटी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स के संपर्क में लाया।

5G Side Effects : जब से 5G लॉन्च हुई है, तब से इसे लेकर कई अफवाहें सामने आईं। किसी ने कहा कि इससे पक्षियों के अंडे समय से पहले फूट जाते हैं, तो किसी ने कहा कि ये चर्म रोग का कारण बनती है। इसके अलावा कुछ लोगों ने तो कोरोना वायरस फैलाने का भी आरोप 5G नेटवर्क पर डाल दिया। ऐसे में वैज्ञानिकों की रिसर्च ने इन तमाम दावों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।

क्या कहती है नई स्टडी?

जर्मनी की कंस्ट्रक्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक रिसर्च किया है, जिसमें उन्होंने ह्यूमन स्किन की कोशिकाओं को सीधे 5G की हाई इंटेंसिटी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स के संपर्क में लाया गया। ये रिसर्च ‘PNAS Nexus’ नाम के जर्नल में छपी है। इस रिसर्च में पाया गया है कि कोशिकाओं की जीन अभिव्यक्ति में कोई बदलाव नहीं हुआ। DNA मिथाइलेशन यानी डीएनए के काम करने के तरीके में भी कोई फर्क नहीं देखा गया। इसका सीधा मतलब है कि 5G टेक्नोलॉजी इंसानी त्वचा या शरीर पर किसी भी तरह का नकारात्मक असर नहीं डालती।

जानें कैसे हुई जांच और क्या निकला नतीजा

वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में मानव त्वचा की दो तरह की कोशिकाओं का इस्तेमाल किया। इनमें फाइब्रोब्लास्ट्स और केराटिनोसाइट्स शामिल है। शाइन कोशिकाओं को 27 GHz और 40.5 GHz की 5G तरंगों के संपर्क में लाया गया। ये फ्रीक्वेंसी 5G के मिलीमीटर-वेव बैंड में आती हैं, जिसे भविष्य में बड़े पैमाने पर यूज किया जाएगा। वैज्ञानिकों ने ये परीक्षण ऐसे किया जैसे सबसे खराब स्थित दोहराया गया हो। मतलब तरंगों की तीव्रता को सेफ्टी लिमिट से भी ज्यादा रखा गया और एक्सपोजर टाइम को भी बढ़ाया।  कुछ कोशिकाओं को 2 घंटे तक और कुछ को 48 घंटे तक तरंगों के संपर्क में रखा गया। इससे ये पता लगाने की कोशिश की गई कि इन तरंगों का छोटे समय और लंबे समय तक क्या असर हो सकता है।

क्या निकला नतीजा?

इस रिसर्च में पाया गया कि कोशिकाओं में किसी भी तरह का नुकसान नहीं दिखा। ना तो जीन में कोई बदलाव आया और ना ही DNA के काम करने के तरीके में कोई फर्क पड़ा। रिसर्च में ये भी बताया गया कि 3 GHz तक की तरंगें हमारी स्किन में करीब 10 मिलीमीटर तक जा सकती हैं, लेकिन 10 GHz से ऊपर की तरंगें, जैसे कि 27 या 40.5 GHz, सिर्फ 1 मिलीमीटर तक ही त्वचा में प्रवेश कर पाती हैं। यानी ये तरंगें बहुत सतही स्तर पर असर डालती हैं और भीतर तक नहीं पहुंच पातीं, इसलिए ये कोई गंभीर जैविक नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं।

नतीजा क्या है?

5G को लेकर जितनी भी डर फैलाने वाली बातें थीं, वे अब साइंस के आधार पर गलत साबित हो चुकी हैं। 5G तकनीक सुरक्षित है, इससे इंसानों या जानवरों को कोई खतरा नहीं है। अब आप भी बेफिक्र होकर 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब पढ़ाई भी होगी स्मार्ट, AI टेक्स्टबुक्स निभाएगा इम्पोर्टेंट रोल
Previous Story

अब पढ़ाई भी होगी स्मार्ट, AI टेक्स्टबुक्स निभाएगा इम्पोर्टेंट रोल

Spam call
Next Story

सरकार के इस ऐप से रोकें SPAM कॉल्स और अनचाहे मैसेज

Latest from Tech News

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG

Don't Miss