स्टाइलिश डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हो रहा iPhone17 Series!

4 mins read
56 views
स्टाइलिश डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हो रहा iPhone17 Series!
May 17, 2025

अगर आप स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस, कैमरा और डिजाइन को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते, तो iPhone 17 Series का इंतजार करना एक समझदारी भरा फैसला होगा।

iPhone 17 : Apple एक बार फिर अपने फैंस के लिए बड़ी तैयारी कर रहा है। आने वाले कुछ महीनों में कंपनी iPhone 17 Series लॉन्च करने जा रही है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। हर बार की तरह इस बार भी डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

iPhone 17 में क्या होगा नया

  • इस बार Apple ने iPhone 17 सीरीज में स्लिम और लाइटवेट डिजाइन देने की तैयारी की है।
  • Pro मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम हो सकता है, जिससे फोन हल्का और ज्यादा टिकाऊ होगा।
  • iPhone 17 और Pro वेरिएंट में A18 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो AI परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा।
  • ProMax वर्जन में टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जो जूम क्वालिटी में DSLR जैसे कैमरों को टक्कर दे सकता है।
  • सभी वेरिएंट में iOS 18 और नया AICopilot फीचर मिलने की चर्चा है।

भारत, दुबई और अमेरिका में संभावित कीमतें

ध्यान दें रिपोर्ट के मुताबिक ये कीमते बताई गई हैं। इसमें अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इन कीमतों में बदलाव भी हो सकता है।

वेरिएंट भारत में संभावित कीमत दुबई कीमत (AED अमेरिका कीमत (USD)
iPhone 17 79,900 से शुरू AED 3,500 से 799 से
iPhone 17 Pro 1,29,900 से AED 4,500 से 999 से
iPhone 17 Pro Max 1,49,900 से AED 5,000+ 1,199 से

iPhone 17 कब आएगा

Apple अपने नए iPhones हर साल सितंबर में लॉन्च करता है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि iPhone 17 Series को सितंबर 2025 में पेश किया जाएगा। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि फोन सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है। वहीं, प्री-ऑर्डर लॉन्च के एक हफ्ते बाद शुरू हो सकते हैं।

iPhone 17: क्यों है इंतजार करना फायदेमंद?

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए सही फैसला हो सकता है।

  • AI से लैस नया iOS 18
  • बेहतर बैटरी और कैमरा क्वालिटी
  • स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Sirin Labs Finney
Previous Story

दुनिया के सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन, जिन पर VVIP और एजेंसियों का भरोसा

UTKFace
Next Story

AI लाया नया टूल, सेल्फी से पता चलेगी आपकी असली उम्र और हेल्थ स्टेटस!

Latest from Gadgets

Don't Miss