Operation Sindoor: भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों की हुई पहचान

3 mins read
126 views
Operation Sindoor: भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों की हुई पहचान
May 13, 2025

महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेक न्यूज के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए 83 अपराधियों की पहचान कर ली है।

Operation Sindoor: महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेक न्यूज के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से चलाए गए इस अभियान में साइबर टीम ने 83 लोगों की पहचान की है, जो सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे थे।

क्या-क्या है अफवाह

इन अफवाहों में ब्रह्मोस मिसाइल हमले की झूठी खबर, एयर फोर्स स्टेशन पर कब्जे की अफवाह, और कई शहरों में ब्लैकआउट जैसी बातें शामिल थीं। इनका मकसद देश में डर का माहौल बनाना और जनता को गुमराह करना था।

पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी

महाराष्ट्र साइबर विभाग का यह अभियान फेक न्यूज फैलाने वालों को एक साफ संदेश देता है कि अब इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अधिकारियों ने साफ किया है कि इन सभी मामलों में आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम देश की सुरक्षा और जनता की सही जानकारी तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरूरी है। यह अभियान एक सख्त संदेश है कि देश के खिलाफ फेक न्यूज फैलाना अब आसानी से नहीं बचेगा।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में भारत ने एक बेहद खास और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का यूज किया। इस टेक्नोलॉजी का नाम Loitering Munition है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अगर आप भी iPhone या iPad यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है
Previous Story

अगर आप भी iPhone या iPad यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है

Amazon recharge plan
Next Story

Amazon Prime Video हुआ महंगा, Ad-फ्री फिल्म के लिए देने होंगे extra पैसे

Latest from Latest news

अब दुनिया देखेगी भारत की ताकत! मेड इन इंडिया 3nm चिप से उड़ेगा गर्दा

अब दुनिया देखेगी भारत की ताकत! मेड इन इंडिया 3nm चिप से उड़ेगा गर्दा

प्रीमियम स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि में इस्तेमाल होने वाले 3nm चिप्स अब भारत में ही बनाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा

Don't Miss