क्या है भारत का ब्रह्मास्त्र HAROP ड्रोन, जानें इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी

6 mins read
101 views
क्या है भारत का ब्रह्मास्त्र HAROP ड्रोन, जानें इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी
May 12, 2025

इजराइली हार्पी ड्रोन दुनिया के सबसे घातक ड्रोन में से एक है, जिसने पाकिस्तान में तबाही मचा दी है। इस ड्रोन में कौन सी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है?

India Pakistan HAROP Drone: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। इन हमलों से पाकिस्तान बौखला गया है और भारत को नुकसान पहुंचाने की नाकाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन भारत हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इस ऑपरेशन में भारत ने एक खास हथियार का इस्तेमाल किया है। भारत ने इजराइली हार्पी ड्रोन का यूज किया था जिसने पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। वहीं, अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये हार्पी ड्रोन क्या है और ये कैसे काम करता है।

HAROP drone

क्या है हार्पी ड्रोन और कैसे करता है काम?

हार्पी एक खतरनाक हमला करने वाला ड्रोन है, जिसे इजराइल ने तैयार किया है। यह खुद से टारगेट ढूंढ सकता है, पहचान सकता है और फिर उस पर हमला कर सकता है। इस ड्रोन में कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी लगाई गई हैं। इसमें इंफ्रारेड और फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रारेड सेंसर, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कैमरा, कलर CCD कैमरा और एंटी-रडार होमिंग सिस्टम शामिल है। इन सभी खूबियों की मदद से ये ड्रोन दुश्मन के रडार सिस्टम और ठिकानों को पहचान कर उन्हें आसानी से निशाना बनाता है।

कैसे किया जाता है लॉन्च

हार्पी ड्रोन को एक सीलबंद कैनिस्टर से लॉन्च किया जाता है। यह अपने साथ करीब 23 किलो विस्फोटक लेकर उड़ सकता है। एक बार दुश्मन के इलाके में पहुंचने पर, इसे सर्विलांस मोड से अटैक मोड में तुरंत बदला जा सकता है।

HAROP drone advanced technology

HAROP ड्रोन की रेंज और ताकत

हार्पी ड्रोन बहुत ही शक्तिशाली है, क्योंकि यह सर्विलांस और हमला दोनों ही काम कर सकता है। यह ड्रोन इजराइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीजनद्वारा तैयार किया गया है और इसकी रेंज बेहद शानदार है। हार्पी ड्रोन 9 घंटे तक उड़ सकता है और इसकी ऑपरेशनल रेंज लगभग 1000 किलोमीटर तक है।

हार्पी ड्रोन कैसे काम करता है?

यह ड्रोन पूरी तरह से ऑटोमेटिक होता है। यानी, यह खुद ही टारगेट को ढूंढता है, पहचानता है और फिर उसे ट्रैक करता है। जो शख्स इस ड्रोन को ऑपरेट करता है, उसे रियल टाइम में सटीक जानकारी मिलती है, जिससे वह तुरंत सही फैसले ले सकता है।

हार्पी ड्रोन की कीमत कितनी है?

इस ड्रोन की कीमत भी काफी महंगी है, क्योंकि इसमें सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। HAROP ड्रोन की कीमत लगभग 7,00,000 डॉलर यानी भारत के हिसाब से करीब 5.98 करोड़ रुपये है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Instagram feature
Previous Story

Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken में इन्वेस्ट करने से पहले जानें सच्चाई

Cloud
Next Story

Google I/O 2025: टेक्नोलॉजी का महासंग्राम, Android 16 के साथ क्या लाएगा गूगल?

Latest from Robotics

Don't Miss