Google यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए Android 16 में नए अपडेट लेकर आने वाला है। यूजर इसका लाभ अगले साल उठा पाएंगे।
Android 16: Google के अगले अपडेट में Android 16 का पूरी दुनिया इंतजार कर रही है और इसमें कई ऐसी चीजें देखने को मिल सकती हैं, जिनकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की है। Google अगले महीने Android 16 का डेवलपर प्रीव्यू जारी कर सकता है। Android 16 के नए वर्जन में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट और API में बदलाव जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फीचर्स में सुधार किया जाएगा। नए अपडेट का फायदा स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा।
Google ने दी जानकारी
Google के Android 16 लॉन्च को लेकर हाल ही में एक नया ब्लॉग आया है, जिसमें Google ने बताया है कि Android का नया वर्जन जल्द आने वाला है। वहीं, इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट का भी जिक्र है, जिसकी मदद से यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की बात कही गई है। Google की ओर से कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।
2025 में लॉन्च हो सकता है
रिपोर्ट के मानें तो, Android16 को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यूजर्स अप्रैल, मई या जून में Google के अगले अपडेट का लाभ उठा पाएंगे। Android16 पिक्सल डिवाइस पर AOSP और ओवर-द-एयर के जरिए आएगा। Google ने पुष्टि की है कि अपकमिंग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम तय समय से पहले आ सकता है।
फोन में नए डेवलपर एपीआई होंगे शामिल
2025 की दूसरी तिमाही में एक बड़ा Android वर्जन अपडेट और चौथी तिमाही में एक छोटा अपडेट आ सकता है। दोनों में ही नए डेवलपर API शामिल होंगे। Google के मुताबिक, नए अपडेट से उन डेवलपर एपीआईको भी फायदा हो सकता है जो साल के शुरुआती महीनों में अपने डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।
ज्यादा बदलाव भी संभावना
Android16 में और भी बदलाव और अपडेट की उम्मीद जताई जा रही है। नए फीचर्स में 2-फिंगर जेस्चर के साथ-साथ कस्टमाइजेबल, रीसाइजेबल और रीवैंप्ड क्विक सेटिंग पैनल शामिल हो सकते हैं बिल्कुल सैमसंग के वन यूआई की तरह। कार्यक्षमता और एक्सेसिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए नए विजेट के साथ लॉक स्क्रीन के संभावित अपडेट की भी उम्मीद है।