मोदी सरकार का एक्शन! Play Store से इस ऐप को तुरंत हटाओ

7 mins read
64 views
Ablo app
April 22, 2025

मोदी सरकार ने एक चीनी ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने गूगल को निर्देश दिया है कि वह चीनी वीडियो चैट ऐप एब्लो को अपने प्ले स्टोर से हटा दे।

Ablo App: भारत सरकार ने Google को सख्त निर्देश दिया है कि वह चीनी वीडियो चैट ऐप Ablo को तुरंत अपने प्ले स्टोर से हटा दे। इसकी वजह है भारत का गलत नक्शा दिखाना। इस ऐप में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को गलत तरीके से दर्शाया गया था और लक्षद्वीप को पूरी तरह गायब कर दिया गया था, जिससे सरकार नाराज हो गई।

आईटी मंत्रालय (MeitY) और सर्वे ऑफ इंडिया ने इस पर आपत्ति जताई है और इसे देश की संप्रभुता और एकता के खिलाफ बताया है। सरकार ने कहा कि इस तरह की गलती आपराधिक कानून अधिनियम, 1990 के तहत अपराध है, जिसमें गलत नक्शा दिखाने पर सजा का प्रावधान है। साथ ही आईटी एक्ट 2000 की धारा 79(3)(b) के तहत, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को ऐसे कंटेंट को हटाना ही होगा, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन करता हो।

Apple ने पहले ही उठाया कदम

जहां एक तरफ ऐप Google play Store पर मौजूद था, वहीं Apple ने पहले ही इसे अपने App Store से हटा दिया। जानकारी के मुताबिक, Ablo ऐप को बेल्जियम की कंपनी MassiveMedia ने बनाया था, जिसे बाद में Match Group ने खरीद लिया था। वही, कंपनी जो Tinder और OkCupid जैसे फेमस ऐप्स की मालिक है।

क्या था Ablo ऐप और क्यों हुआ बैन?

Ablo एक इंटरनेशनल वीडियो चैटिंग ऐप था, जिसे दुनियाभर के अनजान लोगों से जुड़ने के लिए बनाया गया था। इस ऐप की सबसे खास बात थी इसका इनबिल्ट ट्रांसलेशन फीचर, जिसकी मदद से यूजर अलग-अलग लैंग्वेज में बात कर सकते थे वो भी रीयल-टाइम में। यानी अगर कोई अंग्रेजी बोलता है और दूसरा हिंदी, तो भी दोनों आराम से बात कर सकते थे।

युवाओं में था खासा पॉपुलर

Ablo का इंटरफेस रंग-बिरंगा और ट्रैवल थीम पर बना था। इसे ‘Passport to the World’ टैगलाइन के साथ प्रमोट किया गया था। यूजर ऐप में किसी भी देश को वर्चुअली चुन सकते थे और वहां के लोगों से बातचीत कर सकते थे। हालांकि, यह ऐप WhatsApp या Instagram जितना पॉपुलर नहीं था, लेकिन जो लोग कुछ नया और एक्सप्लोर करने वाला एक्सपीरियंस चाहते थे, उनके बीच यह काफी पसंद किया गया था। भारत में इसे 10,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था।

इन ऐप्स पर भी ले चुका है एक्शन

Ablo ऐप पर हुई कार्रवाई कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई ऐप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स भारत के नक्शे को गलत दिखाने के कारण सरकारी एक्शन का सामना कर चुके हैं। 2023 में World Map Quiz और MA 2 – President Simulator जैसे ऐप्स को भी भारत की सीमाओं को गलत ढंग से दिखाने पर हटाया गया था। 2021 में Twitter को बड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी जब उसने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग देश की तरह दिखाया था। बाद में कंपनी को अपनी गलती सुधारनी पड़ी थी। WhatsApp ने भी 2023 में माफी मांगी थी जब एक स्टिकर पैक में भारत का गलत नक्शा शामिल था। 2025 में MAPS.Me ऐप को भी इसी वजह से Google और Apple दोनों के प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CCI
Previous Story

Android TV केस: Google ने किया सेटलमेंट, चुकाए इतने करोड़

Instagram feature
Next Story

Instagram पर अब नहीं चलेगी उम्र की चालाकी, AI तुरंत पकड़ेगा झूठ

Latest from Apps

Don't Miss