अभी तक WhatsApp यूजर्स को स्टेटस पर सिर्फ 60 सेकंड यानी 1 मिनट का वीडियो अपलोड करने की सुविधा थी।
WhatsApp Update : अगर आप भी अपने पसंदीदा वीडियो को बार-बार काटकर उसे WhatsApp स्टेटस पर अपलोड करने के झंझट से थक चुके हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। WhatsApp अब आपके लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे स्टेटस शेयर करना और भी आसान और मजेदार हो जाएगा।
90 सेकंड का वीडियो अपलोड करें
WhatsApp पर अभी तक यूजर्स को स्टेटस पर सिर्फ 60 सेकंड यानी 1 मिनट का वीडियो अपलोड करने की सुविधा थी, लेकिन अब इसे बढाकर 90 सेकंड कर दी गई है। यानी कि अब आप लंबे और लगातार वीडियो को बिना एडिट किए सीधे स्टेटस पर लगा पाएंगे।
यह फीचर Beta यूजर्स के लिए मौजूद
यह फीचर अभी सिर्फ WhatsApp के Beta वर्जन में मौजूद है। यानी कि इसका फायदा सिर्फ WhatsApp का टेस्टिंग वर्जन यूज करने वाले ही उठा पा रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
वर्जन अपडेट करें
अगर आप Beta यूजर हैं तो आपको अपने WhatsApp को Android version 2.25.12.9 पर अपडेट करना होगा। आप Google Play Store पर जाकर ऐप को अपडेट कर सकते हैं।
अपने फोन में ऐसे करें चेक
- Google Play Store खोलें
- WhatsApp सर्च करें और देखें कि कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं
- अगर अपडेट है तो उसे install करें
- WhatsApp खोलें और स्टेटस टैब पर जाएं
- 90 सेकंड का वीडियो अपलोड करके देखें
- अगर वीडियो बिना किसी कट के अपलोड हो जाता है तो समझ लें कि आपके लिए नया फीचर एक्टिवेट हो गया है
क्यों खास है यह अपडेट?
आजकल लोग छोटी क्लिप के बजाय पूरा वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं। ऐसे में हर बार वीडियो को काटकर अपलोड करने में समय लगता है और स्टोरी का फ्लो भी टूटता है। ऐसे में स्टेटस पर एक बार में 90 सेकंड तक का वीडियो अपलोड कर पाना न सिर्फ समय की बचत करता है, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है।