Google ने Android smartphones इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
Google New Security Feature : अगर आप Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। Google ने अपने यूजर्स की डेटा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। Google Play Service के नए वर्जन 25.14 में एक खास सुविधा जोड़ी गई है, जिसके तहत अगर आपका फोन लगातार तीन दिन तक लॉक रहता है, तो वो खुद-ब-खुद रीस्टार्ट हो जाएगा।
इसका फायदा क्या होगा?
रीस्टार्ट होने के बाद फोन को अनलॉक करने के लिए सिर्फ आपका PIN, पासवर्ड या पैटर्न ही काम करेगा। इस समय पर फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जैसे फीचर काम नहीं करेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी बिना आपकी परमिशन के फोन तक पहुंच न पाए
Android यूजर्स को मिलेगा iPhone जैसा फीचर
Google ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक शानदार सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है, जो iOS 18.1 के इन-एक्टिविटी रीबूट फीचर जैसा काम करता है। इसका मकसद है कि अगर आपका फोन किसी के हाथ लग भी जाए, तो कोई भी आपकी पर्सनल जानकारी तक पहुंच न पाए।
कब मिलेगा ये अपडेट?
यह फीचर अभी धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है, यानी हो सकता है कि ये तुरंत आपके फोन में न दिखे। लेकिन अगले कुछ हफ्तों में यह अधिकतर यूजर्स तक पहुंच जाएगा।