Airtel की धमाकेदार एंट्री! इन शहरों में FREE मिलेंगे IPTV सर्विस

5 mins read
82 views
OTT Apps
March 27, 2025

Airtel ने भारत के 2000 शहरों में एक साथ IPTV सर्विस लॉन्च की है। इसमें यूजर्स को 350 लाइव टीवी चैनल के साथ 29 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

IPTV Service: Airtel ने देश के 2000 शहरों में अपनी IPTV सर्विस लॉन्च कर दी है। इस नई सुविधा के तहत Airtel ब्रॉडबैंड यूजर्स को अब 350 लाइव टीवी चैनल्स और 29 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। यानी कि इंटरनेट और मनोरंजन दोनों का मजा अब एक साथ लिया जा सकेगा।

क्या है IPTV और कैसे करेगा काम?

IPTV एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो इंटरनेट के जरिए टीवी चैनल्स और OTT कंटेंट स्ट्रीम करता है। यानी कि आपको अब अलग से डिश एंटीना या केबल कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ Airtel ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए ही आप अपना पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं।

कितना होगा खर्च?

Airtel के IPTV वाले ब्रॉडबैंड प्लान रेगुलर प्लान्स से करीब 200 महंगे होंगे। हालांकि, इस कीमत में आपको इंटरनेट के साथ-साथ लाइव टीवी चैनल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलेगा, जो इसे एक बेहतर डील बनाता है। जिन शहरों में पहले से Airtel ब्रॉडबैंड की सर्विस मौजूद है, वहीं पर ये IPTV सर्विस भी उपलब्ध होगी। अगर आप Airtel ब्रॉडबैंड यूजर हैं, तो आप इस नए ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Airtel IPTV प्लान्स

Airtel ने अपने IPTV ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ बेहतरीन स्पीड और ढेर सारे एंटरटेनमेंट ऑप्शंस पेश किए हैं। अगर आप अपने इंटरनेट कनेक्शन के साथ टीवी और OTT का मजा भी लेना चाहते हैं, तो Airtel के ये प्लान्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।

699 वाला प्लान

  • स्पीड: 40 Mbps
  • OTT ऐप्स: 26 ऐप्स
  • लाइव टीवी चैनल्स: 350 चैनल

यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो बेसिक इंटरनेट यूज़ के साथ एंटरटेनमेंट का आनंद लेना चाहते हैं।

899 वाला प्लान

  • स्पीड: 100 Mbps
  • OTT ऐप्स: 26 ऐप्स
  • लाइव टीवी चैनल्स: 350 चैनल

1,099 वाला प्लान

  • स्पीड: 200 Mbps
  • OTT ऐप्स: 28 ऐप्स (Apple TV+ और Amazon Prime एक्सेस सहित)
  • लाइव टीवी चैनल्स: 350 चैनल

1,599 वाला प्लान

  • स्पीड: 300 Mbps
  • OTT ऐप्स: 29 ऐप्स (Apple TV+, Netflix और Amazon Prime एक्सेस सहित)
  • लाइव टीवी चैनल्स: 350 चैनल

3,999 वाला प्लान

  • स्पीड: 1 Gbps
  • OTT ऐप्स: 29 ऐप्स (Apple TV+, Netflix और Amazon Prime एक्सेस सहित)
  • लाइव टीवी चैनल्स: 350 चैनल

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Play Store
Previous Story

Android यूजर्स के लिए चेतावनी! कहीं आपके फोन में तो नहीं ये ऐप्स

Elon Musk net worth
Next Story

Tesla को लेकर क्या बोले Elon Musk

Latest from Apps

Don't Miss