Google Gemini 2.5 लॉन्च हो गया है। Google और Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस नए AI मॉडल के बारे में जानकारी दी और इसके बेहतरीन रीजनिंग और कोडिंग स्किल्स पर प्रकाश डाला।
ChatGPT vs Gemini 2.5: Google ने अपना अब तक का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल Gemini 2.5 लॉन्च कर दिया है, जिसे पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर और स्मार्ट बताया जा रहा है। Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने इसकी जानकारी देते हुए इसकी शानदार रीजनिंग और कोडिंग स्किल्स को खासतौर पर हाइलाइट किया है।
इसके साथ ही Google ने Gemini 2.5 Pro भी पेश किया है, जो और भी ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। AI बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Imarena के मुताबिक, यह नया मॉडल जल्द ही यूजर्स के लिए मौजूद होगा। एक्सपर्ट और एडवांस्ड यूजर्स इसे Gemini AI Studio और Gemini ऐप के जरिए एक्सेस कर सकेंगे।
Gemini 2.5 बनाम दूसरे AI मॉडल्स
Google के CEO सुंदर पिचाई ने Gemini 2.5 की लॉन्चिंग के दौरान एक तुलना चार्ट दिखाया, जिसमें यह साफ नजर आया कि Gemini 2.5 कई दूसरे AI मॉडल्स से बेहतर परफॉर्म करता है। जिन AI मॉडल्स से इसकी तुलना की गई, उनमें चीन का DeepSeek AI, OpenAI का o3 Mini और एलन मस्क का Grok AI शामिल हैं।
पिचाई ने बताया कि Gemini 2.5 की रीजनिंग कैपेबिलिटी इतनी एडवांस हो गई है कि यह सिर्फ एक लाइन के कोडिंग प्रॉम्प्ट से बेसिक वीडियो गेम भी बना सकता है। यह नई क्षमता खासतौर पर डेवलपर्स और कोडर्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।
ChatGPT में नया इमेज जेनरेशन फीचर
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT में एक नया और शानदार फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर्स रियल-टाइम में AI इमेज जेनरेट कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप अपनी मनपसंद तस्वीरें बना सकते हैं और उन्हें तुरंत एक्सेस भी कर सकते हैं।
OpenAI ने इस नई टेक्नोलॉजी में हाई-वॉटरमार्क एम्बेडिंग का इस्तेमाल किया है। इसका मतलब है कि अब AI-जनरेटेड इमेज और असली तस्वीरों में फर्क करना आसान होगा। इससे फेक इमेज और डिजिटल फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी। Sam Altman ने इस नए फीचर को एक ‘असाधारण टेक्निकल प्रोडक्ट’ बताया है। उनका मानना है कि इससे यूजर्स को क्रिएटिव फ्रीडम मिलेगी, लेकिन इमेज की प्रामाणिकत भी बनी रहेगी।
क्यों खास है Gemini 2.5 ?
Gemini 2.5 को बेहतर कोडिंग, इंटेलिजेंट रिस्पांस और एडवांस्ड लर्निंग कैपेबिलिटी के साथ डिजाइन किया गया है। AI की दुनिया में यह OpenAI के GPT मॉडल्स और दूसरे AI कॉम्पिटिटर को कड़ी टक्कर देने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।