दुनिया भर में लोग एलन मस्क के प्लेटफॉर्म X का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, मस्क की बेटी विवियन विल्सन X को पसंद नहीं करती है।
Elon Musk Daughter : एलन मस्क की बेटी विवियन विल्सन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपने पिता एलन मस्क की सोच और उनके काम को लेकर अक्सर आलोचना करती रहती हैं। हाल ही में एक फैशन मैगजीन Teen Vogue ने अपने एक सेक्शन में 20 साल की विवियन पर एक एक्सक्लूसिव स्टोरी पब्लिश की है।
इस इंटरव्यू में विवियन ने एस्ट्रोलॉजी, सिंगर चैपल रोआन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुलकर अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने कुछ प्लेटफॉर्म्स को खराब बताया। दिलचस्प बात यह है कि Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लेकर उनके विचार मिलेजुले रहे। वहीं, X को लेकर उनकी राय बहुत नेगेटिव रही।
Facebook सिर्फ बुजुर्गों के लिए है!
विवियन विल्सन ने Facebook को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विवियन का मानना है कि Facebook अब उनके उम्र के लोगों के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि Facebook तो सिर्फ बुजुर्गों के लिए है। मेरी उम्र का कोई भी इंसान इसका इस्तेमाल नहीं करता। विवियन ने खुलासा किया कि उन्हें Threads और BlueSky जैसे प्लेटफॉर्म्स पसंद हैं। वहीं, उन्होंने खुद को Threads क्वीन भी कहा। X को लेकर उन्होंने कहा कि मैं ट्विटर जॉइन करने के बजाय क्रिकेट्स और थंबटैक्स खाना पसंद करूंगी।
जुकरबर्ग का X पर तंज
Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी X को लेकर अक्सर नाराज रहते हैं। जब एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया, तो जुकरबर्ग ने Threads को लॉन्च करके उसे सीधी टक्कर दी थी। जुलाई 2023 में जुकरबर्ग ने Threads के जरिए ट्विटर पर तंज कसते हुए कहा था कि एक पब्लिक बातचीत ऐप होना चाहिए, जिसमें 1 अरब से ज्यादा लोग हों। ट्विटर के पास यह मौका था, लेकिन उन्होंने इसे सही से नहीं किया। उम्मीद है कि हम इसे कर पाएंगे।