WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा मोशन फीचर

4 mins read
104 views
iPhone
March 24, 2025

WhatsApp जल्द ही अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर को Android Beta वर्जन में देखा गया है।

WhatsApp Motion Feature: WhatsApp जल्द ही अपने करोड़ों यूजर्स को फोटो शेयरिंग का नया अनुभव देने वाला है। अब आप नॉर्मल फोटो के साथ-साथ मोशन फोटो भी अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे। इस फीचर को Android बीटा वर्जन में देखा गया है और जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए भी इसे रोलआउट किया जा सकता है।

क्या है मोशन फोटो फीचर?

मोशन फोटो फीचर किसी नॉर्मल फोटो की तुलना में थोड़ी अलग होती है। यह एक तरह की लाइव फोटो होती है, जिसमें फोटो क्लिक करने से पहले और बाद के कुछ सेकेंड्स रिकॉर्ड हो जाते हैं। इससे फोटो में हलचल या मूवमेंट कैप्चर हो जाता है, जो देखने में बेहद दिलचस्प लगता है।

कहां देखा गया फीचर?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को Android बीटा वर्जन 2.25.8.12 में स्पॉट किया है। खास बात यह है कि यह फीचर इंडिविजुअल चैट्स के साथ-साथ ग्रुप चैट्स और चैनल्स में भी काम करेगा। मोशन फोटो फीचर कई Android स्मार्टफोन में पहले से मौजूद है। इनमें Samsung Galaxy S सीरीज, Google Pixel और iPhone शामिल हैं। खासकर मिड-रेंज और फ्लैगशिप फोन में कैमरा ऐप के जरिए मोशन फोटो कैप्चर किया जा सकता है।

कैसे करेगा काम?

WhatsApp ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें मोशन फोटो शेयर करने का स्पेशल ऑप्शन नजर आ रहा है। अच्छी बात ये है कि अगर आपके फोन में मोशन फोटो कैप्चर करने का ऑप्शन नहीं है, तब भी आप WhatsApp पर भेजी गई मोशन पिक्चर्स को देख सकेंगे।

म्यूजिक शेयरिंग का भी मिलेगा फीचर

इसके अलावा, WhatsApp अपने स्टेटस सेक्शन में भी एक नया ट्विस्ट लाने वाला है। अब आप Instagram और Facebook की तरह अपने स्टेटस में म्यूजिक भी जोड़ सकेंगे। iOS यूजर्स के लिए इस फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI
Previous Story

ChatGPT के ज्यादा यूज से लोग हो रहे मेंटल हेल्थ के शिकार?

YouTube Music
Next Story

YouTube Music, Apple Music या Spotify कौन है आपके लिए बेस्ट

Latest from Apps

Don't Miss