DoT ने लॉन्च किया 5G Hackathon, वीनर को मिलेंगे 5 लाख

7 mins read
643 views
5G Hackathon winner
March 17, 2025

DoT ने 5G तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 5G इनोवेशन हैकाथॉन 2025 की घोषणा की है। यह एक छह महीने लंबी प्रतियोगिता होगी।

5G Hackathon: DoT ने 5G तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 5G इनोवेशन हैकाथॉन 2025 की घोषणा की है। यह एक छह महीने लंबी प्रतियोगिता होगी, जिसका मकसद 5G-आधारित अत्याधुनिक समाधान विकसित करना है। यह प्रतियोगिता उन छात्रों, स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के लिए एक शानदार मौका है, जो 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर समाज और उद्योग की प्रमुख चुनौतियों का समाधान निकालना चाहते हैं।

प्रतिभागियों को मिलेंगे ये खास लाभ

इस हैकाथॉन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को कई फायदे मिलेंगे, जैसे –

  • मेंटरशिप: इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मार्गदर्शन मिलेगा।
  • फंडिंग अवसर: अपने इनोवेटिव आइडियाज को साकार करने के लिए आर्थिक सहायता।
  • एक्सेस टू 100+ 5G लैब्स: वास्तविक प्रोजेक्ट पर काम करने और उसे स्केलेबल तकनीक में बदलने का मौका।

किन क्षेत्रों में इनोवेशन की जरूरत?

यह प्रतियोगिता कई महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों पर केंद्रित होगी, जिनमें शामिल हैं

  • AI-आधारित नेटवर्क मेंटेनेंस – 5G नेटवर्क को स्मार्ट तरीके से मैनेज करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग।
  • IoT समाधान – इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) आधारित स्मार्ट डिवाइसेज़ और एप्लिकेशन।
  • 5G ब्रॉडकास्टिंग – उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट को तेजी से और अधिक कुशलता से डिलीवर करने की तकनीक।
  • स्मार्ट हेल्थ और कृषि – 5G का उपयोग करके टेलीमेडिसिन और स्मार्ट फार्मिंग को सशक्त बनाना।
  • औद्योगिक स्वचालन – फैक्ट्रियों और अन्य औद्योगिक सेटअप्स में ऑटोमेशन तकनीकों को लागू करना।
  • नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (NTN), D2M और V2X संचार – 5G आधारित सैटेलाइट कम्युनिकेशन, डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) और व्हीकल-टू-एवरीथिंग (V2X) तकनीकों का विकास।
  • क्वांटम कम्युनिकेशन – डेटा को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अगली पीढ़ी की एन्क्रिप्शन तकनीकों पर काम करना।

पुरस्कार और मान्यता

  • प्रथम स्थान: 5,00,000 रुपये
  • द्वितीय स्थान: 3,00,000 रुपये
  • तृतीय स्थान: 1,50,000 रुपये

इसके अलावा, बेस्ट आइडिया और इनोवेटिव आइडिया के लिए 50,000 रुपये का स्पेशल प्राइजृ दिया जाएगा। बेस्ट 5G यूज केस के लिए 10 डिवाइस और एक प्रमाण पत्र। साथ ही, किसी उभरते संस्थान को बेस्ट प्राइज करने के लिए विशेष उल्लेख भी दिया जाएगा।

मुख्य तिथिया

  • प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च – 15 अप्रैल 2025
  • चमत्कार की घोषणा: 1 अक्टूबर 2025

1.5 करोड़ रुपये के बजट से समर्थित इस हैकाथॉन का लक्ष्य 50 से अधिक स्केलेबल 5G प्रोटोटाइप विकसित करना, 25 से अधिक पेटेंट प्राप्त करना और उद्योग-अकादमिक-सरकारी सहयोग को मजबूत करना है। 5G इनोवेशन हैकाथॉन 2025 भारत को 5G-संचालित समाधानों में वैश्विक नेता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नवाचार और तकनीकी क्रांति को

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Taj Mahal news
Previous Story

AI ने दिखाया Taj Mahal का अनोखा नजारा, हैरान कर देगा Video

Elon Musk
Next Story

Grok AI ने बताया ‘लड़की आपसे अटैच है या नहीं’, वायरल हो रहे ये सवाल

Latest from Latest news

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC Crypto Privacy: अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन 15 दिसंबर को Cryptocurrency सेक्टर में प्राइवेसी फोकस्ड तकनीकों पर एक राउंडटेबल आयोजित करेगी। इसका
17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

PLI Projects: केंद्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 17 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। IT सेक्रेटरी एस. कृष्णन
पकड़ी-गई-पाकिस्तान-के-Dawn

पकड़ी गई पाकिस्तान के Dawn अखबार की गलती, इंटरनेट पर हलचल

Dawn Newspaper: पाकिस्तान का मशहूर अंग्रेजी अखबार Dawn हाल ही में विवादों में आ गया है।12 नवंबर को बिजनेस सेक्शन में प्रकाशित रिपोर्ट Auto sales rev up in October में एक AI प्रॉम्प्ट छूट गया है। लेख के आखिरी पैराग्राफ में ChatGPT जैसी लाइन दिखाई दी जिससे साफ हो गया कि संपादक इसे हटाना भूल गए हैं।   पाकिस्तान के Dawn अखबार में AI प्रॉम्प्ट छपने से विवाद, पाठकों और पत्रकारों ने लापरवाही पर सवाल उठाए।  Dawn की यह गलती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। X पर लोग अखबार की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कई पाठकों और पत्रकारों ने इसे आश्चर्यजनक और गंभीर चूक बताया।  Dawn really outdid themselves.. they used ChatGPT to write the article and forgot to

Don't Miss