WhatsApp में अब वीडियो कॉल पर मिलेगा नया अपडेट

4 mins read
31 views
WhatsApp new feature
March 16, 2025

WhatsApp पर नया फीचर आने वाला है, जो आपको वीडियो कॉल उठाने से पहले वीडियो को बंद करने की अनुमति देगा।

WhatsApp New Update: WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है, जिससे उन्हें वीडियो कॉल उठाने से पहले कैमरा बंद करने का ऑप्शन मिलेगा। बताया जा रहा है कि, यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और इसे WhatsApp के बीटा वर्जन में देखा गया है।

इस फीचर को एंड्रॉइड अथॉरिटी द्वारा WhatsApp बीटा संस्करण 2.25.7.3 के APK टियरडाउन में देखा गया था। हालांकि, यह अभी तक आम यूजर्स के लिए मौजूद नहीं है, इसे ऐप के कोड के साथ छेड़छाड़ करके सक्रिय किया गया था।

इस नए फीचर में Turn off your video का एक ऑप्शन होगा, जिससे यूजर वीडियो कॉल उठाने से पहले ही वीडियो को बंद कर पाएंगे। यानी की अगर किसी व्यक्ति की वीडियो कॉल आती है, तो वह सीधे voice-only mode में चला जाएगा। अगर यूजर का कैमरा पहले से बंद है, तो WhatsApp Accept without video नाम का एक कन्फर्मेशन प्रॉम्प्ट भी दिख सकता है। इसके अलावा, कॉल के दौरान यूजर्स को Turn on your video का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे वे बीच में कभी भी वीडियो को चालू कर सकते हैं।

पहले क्यों नहीं था यह फीचर

WhatsApp में अभी तक ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था। यूजर वीडियो कॉल के दौरान कैमरा बंद कर सकते थे, लेकिन कॉल रिसीव करने से पहले नहीं। यह नया फीचर Google Meet, Microsoft Teams और दूसरे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जैसे फीचर की तरह काम करेगा, जिससे यूजर को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।

WhatsApp में आने वाले फीचर

WhatsApp नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। जल्द ही यह फीचर भी देखने को मिल सकते हैं।

  • UPI Lite: WhatsApp एक UPI Lite फीचर पर काम कर रहा है, जिससे बिना पिन डाले छोटे-मोटे पेमेंट किए जा सकेंगे।
  • Meta AI का नया इंटरफेस: WhatsApp जल्द ही Meta AI चैटबॉट के लिए नया इंटरफेस पेश कर सकता है, जिसमें ऑटोमैटिक वॉयस मोड और सुझाए गए प्रॉम्प्ट होंगे, जिससे चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Exchange Offer Reality
Previous Story

फोन में मिलने वाले Exchange Offer का क्या है सच?

Latest from Apps

Don't Miss