WhatsApp पर आज ही ऑफ करें ये Settings, स्कैम से रहेंगे सेफ

4 mins read
74 views
cyber crime
March 11, 2025

जब कोई उपयोगकर्ता जानकारी खोजता है, तो उसे AI द्वारा उत्पन्न संक्षिप्त उत्तर प्राप्त होगा, जिससे जानकारी को समझना त्वरित हो जाएगा।

WhatsApp News: दुनिया भर में WhatsApp के लाखों यूजर हैं। यह ऐप अपनों को आपस में जोड़े रखता है। वहीं, कंपनी भी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई सारे फीचर्स भी ऐड करती रहती है, लेकिन स्कैमर्स इस ऐप के कुछ फीचर्स का गलत यूज करके आपके फोन को हैक करने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में अब आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp की ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बंद करके आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

अलग-अलग तरीकों से हैक करने की कोशिश

लोगों के स्मार्टफोन में इम्पोर्टेंट डेटा होता है इसलिए स्कैमर्स लोगों के समार्टफोन को रोज अलग-अलग तरीकों से हैक करने की कोशिश करते हैं। लोग चैटिंग और कॉलिंग के साथ-साथ फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

क्या है WhatsApp का फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स को फोटो, वीडियो आदि को ऑटो डाउनलोड करने की सुविधा देता है। यानी की जैसे ही आप अपने फोन में इंटरनेट ऑन करते हैं, WhatsApp पर आए हुए फोटो और वीडियो खुद ही डाउनलोड हो जाते हैं। ऐसे में अगर कोई स्कैमर आपको मैलवेयर या स्पाईवेयर भेजता है, तो इस फीचर के ऑन रहने से वह आपके फोन में अपने आप डाउनलोड हो सकता है। ऐसे में अगर आप WhatsApp में ऑटो डाउनलोड फीचर को डिसेबल कर देते हैं तो आप इससे बच सकते हैं।

ऐसे ऑफ करें ये सेटिंग्स

  • फोन में WhatsApp ओपन करें।
  • होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Storage और Data Option पर क्लिक करें।
  • यहां Media auto-download सेक्शन में तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  • इन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सभी बॉक्स को अनटिक करना होगा
  • इससे मोबाइल डेटा या WiFi से कनेक्ट होने पर आपके फोन में कोई भी मीडिया फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

Duck.ai के सर्च इंजन में यूजर को मिलेगा AI सपोर्ट

elon musk
Next Story

Grok AI: X पर रिप्लाई में भी काम करेगा Grok

Latest from Apps

Don't Miss