अप्रैल में iOS 18.4 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश किया जाना था, लेकिन अब इन फीचर्स को अगले साल कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।
Siri AI : Apple के वर्चुअल असिस्टेंट Siri में आने वाले नए अपडेट को लेकर उम्मीदें अब टल सकती हैं। पहले ये अपडेट अप्रैल में iOS 18.4 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश होने वाले थे, लेकिन अब ये फीचर अगले साल लॉन्च हो सकते हैं। इन अपडेट की घोषणा सबसे पहले जून में की गई थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
Apple के अपडेट में हो रही परेशानी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के इन अपडेट को अंतिम रूप देने के लिए काफी परेशानी हो रही है। इस नए फीचर्स को Siri की पर्सनल इन्फोर्मेशन तक पहुंचने की कैपेबिलिटी को बढ़ाने और Apps के लिए बेटर कंट्रोल प्रोवाइड करने के लिए डिजाइन किया गया था। हालांकि, ये फीचर्स अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।
फीचर्स के प्रदर्शन को लेकर चिंता
Apple इस समय कई सॉफ्टवेयर बग्स को ठीक करने पर काम कर रहा है, इसी कारण इस अपडेट में काफी देरी हो रही है। कंपनी के सॉफ्टवेयर प्रमुख क्रेग फेडेरिघी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इंटरनल टेस्टिंग के दौरान इन फीचर्स के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Apple की AI टीम के कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि मौजूदा फीचर्स को पूरी तरह से खत्म करके नए सिरे से डेवलप करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो Siri के ये नए अपडेट 2026 में लॉन्च होने वाले Siri के अगले वर्जन के साथ रिलीज किए जा सकते हैं।
WWDC में क्या है AI का रोल
जून 2024 में आयोजित WWDC कॉन्फ्रेंस में इन फीचर्स की पहली झलक देखने को मिली थी, जहां Apple ने अपने नए Apple Intelligence AI प्लेटफॉर्म का ऐलान किया था। हालांकि, इस साल के WWDC इवेंट में Apple से कोई बड़ा AI अपग्रेड की उम्मीद नहीं है। फिलहाल, कंपनी अपने Apple Intelligence को अलग-अलग Apps के साथ एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।