एलन मस्क ने X पर दुबई के एक व्यक्ति की पोस्ट को रीपोस्ट किया है। इस पोस्ट को एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Elon Musk : Tesla के CEO एलन मस्क इन दिनों दुनिया के सबसे चर्चित लोगों में से एक हैं। वह X पर काफी एक्टिव रहते हैं और तरह-तरह के लगातार पोस्ट करते रहते हैं। वहीं, उनके पोस्ट की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। कुछ दिन पहले उन्होंने दुबई के रिटेल बिजनेस कंसल्टेंट अली अल समाही की एक पोस्ट को रीपोस्ट किया था, जिसे एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
मस्क ने अली की पोस्ट को किया रिपोस्ट
अली अक्सर X पर अपने विचार, रुचियां और आकर्षक वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका यह पोस्ट एलन मस्क का ध्यान खींच सकता है। दरअसल, अली ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें NASA के क्यूरियोसिटी रोवर से लिए गए मंगल ग्रह के फुटेज थे। मस्क ने उनके पोस्ट को ‘मंगल ग्रह पर जाने का समय’ कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया है। उनका यह पोस्ट इतना वायरल हुआ था कि इसे अब तक 1 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
अली बोले- अद्भुत अनुभव
मस्क द्वारा अपनी पोस्ट को रीपोस्ट करने के एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए अली ने कहा कि यह अद्भुत था। दुनिया के हर हिस्से से लोग मेरी पोस्ट को शेयर कर रहे थे और इस पर बात कर रहे थे। यह वैश्विक चर्चा का हिस्सा बन गया। नोटिफिकेशन आना बंद नहीं हो रहे थे और मुझे यकीन नहीं था कि लोग मेरी पोस्ट से इतना जुड़ाव महसूस करेंगे।
दूसरी पोस्ट के जवाब में आया मस्क का रिप्लाई
इसके अलावा अली ने चीन के बेलोंग एलिवेटर का वीडियो पोस्ट किया है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा आउटडोर एलिवेटर है। उनके वीडियो को एक बड़े उद्यमी और इन्फ्लुएंसर मारियो नावफाल ने रीपोस्ट किया है। इस पर मस्क ने भी जवाब देते हुए ‘वाह’ लिखा है। नतीजा यह हुआ कि इस वीडियो को अब तक 14 लाख बार देखा जा चुका है।