डोनाल्ड ट्रंप Reciprocal Tariff लगाने की बात लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन अब ट्रंप ने घोषणा की है कि वह अगले महीने से दुनियाभर के सभी देशों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं।
Reciprocal Tariff: Donald Trump ने साफ कर दिया है कि वह 2 अप्रैल से Reciprocal Tariff लगाने जा रहे हैं। ट्रंप के इस फैसले का असर Apple पर पड़ सकता है क्योंकि भारत के निर्यात राजस्व में Apple iPhone की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। ऐसे में ट्रंप के इस फैसले का Apple पर क्या असर होगा, यह समझने से पहले हमें यह समझना होगा कि Reciprocal Tariff क्या है? क्या आप जानते हैं Reciprocal Tariff के बारे में। अगर नहीं जानते हैं तो आइए इस खबर में आपको बताते हैं आखिर क्या है Reciprocal Tariff।
क्या है Reciprocal Tariff
Reciprocal Tariff का मतलब यह है कि अब अमेरिका भारत से आने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर उतना ही टैरिफ लगाएगा, जो भारत अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर लगाता है।
Reciprocal Tariff का Apple पर क्या होगा असर
Reciprocal Tariff के बारे में समझने से पहले जान लीजिए कि भारत सरकार मोबाइल फोन पर कितना टैरिफ लगाती है। बता दें कि सरकार मोबाइल फोन पर 10 से 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाती है। यानी कि अब ट्रंप भी यही करेंगे और भारत में बने iPhones पर 10 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जिन्हें वैश्विक बाजार और अमेरिका में निर्यात किया जाता है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला Apple को बड़ा झटका दे सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। भारत में बने iPhones चीन में बने मॉडल से महंगे हो जाएंगे, जिससे Apple समेत अन्य कंपनियों के लिए भारत में निर्माण करना और फिर माल निर्यात करना मुनाफे का सौदा नहीं रह जाएगा।
भारत में Apple का सबसे ज्यादा निर्यात
बता दें कि Apple इस समय भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यात करने वाली कंपनी है। Apple वैश्विक बाजार और अमेरिका में उत्पाद बेचने के लिए भारत में iPhones का निर्माण करती है। Apple के अलावा Samsung और Motorola जैसी हैंडसेट कंपनियां भी भारत में उत्पाद बनाती हैं और उनका निर्यात करती हैं।