लोगों ने स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग की सामान्य दिखने वाली चीजों को करोड़ों में खरीदा है। चाहे वो कोई टाई हो या स्टीव जॉब्स का सालों पुराना लैटर, सब करोड़ों में बिक रहा है।
Steve Jobs and Mark Zuckerberg: मामूली टाई, सालों पुराने लेटर और हूड्डी करोड़ों में बिकी है, जिसने सभी को चौंका दिया है। इस नीलामी में स्टीव जॉब्स की टाई ने रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि यह टाई 31 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है। बता दें कि इस टाई को स्टीव जॉब्स सिर्फ तीन बार पहनी है, जिसकी कीमत नीलामी के लिए तय की गई 1,000 डॉलर से 35 गुना ज्यादा है। वहीं, Facebook के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने 2010 में जो काली हुडी पहनी थी वह करीब 14 लाख रुपये में नीलाम हुई। बता दें कि इस हूड्डी को 87 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया था।
नीलामी में इसकी कीमत कई गुना बढ़ गई है। वैसे तो मार्क ने इस हूड्डी को कई बार पहना था, लेकिन जब TIME मैगजीन ने उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था तो उस दौरान भी उन्होंने यही हूड्डी पहनी थी।
मार्क जुकरबर्ग ने पहनी ये हूड्डी
मार्क जुकरबर्ग की इस ब्लैक हूड्डी पर एक नोट लिखा हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा है मेरी सबसे पसंदीदा पुरानी फेसबुक हूड्डी शुरुआती दिनों में मार्क ने इसे खूब पहना है। यहां तक कि इस हूड्डी के अंदर ओरिजिनल मिशन स्टेटमेंट भी लिखा हुआ है। मार्क की यह हुडी काफी क्लासी और शानदार है।
कितने में बिकी स्टीव जॉब्स की चिट्ठी
स्टीव जॉब्स की टाई ही नहीं, बल्कि उनका पुराना लैटर भी 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। यह लैटर उन्होंने अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को उनके 19वें जन्मदिन पर लिखा था। इस पत्र में उन्होंने भारत आकर कुंभ मेले में शामिल होने की इच्छा जताई थी। वैसे, उनकी पत्नी ने इस साल के महाकुंभ में शामिल होकर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी है। महाकुंभ के दौरान स्टीव का यह लैटर वायरल भी हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसे कई लोगों ने पसंद किया।