Video में देखे कैसे भीड़ पर हमलावर हुआ AI Robot

4 mins read
142 views
Humanoid Robot
February 25, 2025

AI रोबोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे AI रोबोट भीड़ में बैठे एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया।

AI Robot: दुनिया भर में जहां Robot की चर्चा तेजी हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में AI रोबोट ने अचानक भीड़ पर हमला कर दिया है। बता दें कि यह घटना चीन की है, जहां एक फेस्टिवल के दौरान एक Humanoid Robot भीड़ की ओर बढ़ा और दर्शकों पर मुक्का मारने लगा।

सवालों के घेरे में आया AI Robot

फेस्टिवल में उपलब्ध सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत रोबोट को पकड़कर ऑडियंस से दूर कर दिया। हालांकि, इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबोट के सॉफ्टवेयर में खामी का पता चला है, जिसके कारण AI रोबोट ने दर्शकों पर हमला कर दिया है। वहीं, अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

इस हमले के बाद AI Robot एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गए हैं। बता दें कि Robot के हाथ और पैर सख्त पदार्थ से बने हुए होते हैं। ऐसे में Robot अगर इंसानों पर हमला करते हैं, तो उन्हें बुरी तरह घायल कर सकते हैं।

Humanoid Robot  का वायरल हुआ था वीडियो

जनवरी में भी ऐसा ही एक Humanoid Robot  का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें Robot ने स्टेज पर डांस किया था। बाद में लोग इसकी तारीफ करने लगे थे। Gala Festival के दौरान लाल जैकेट पहने Robot महिलाओं के साथ डांस करते नजर आए।

एलन मस्क भी कर चुके है वीडियो शेयर

Humanoid Robot को लेकर पूरी दुनिया में अभी काम चल रहा है। इसके अलावा एलन मस्क भी Humanoid Robot तैयार कर रहे हैं, जिसका नाम Optimus AI Robot है। एलन मस्क अक्सर इस रोबोट के बारे में पोस्ट करते हैं। वहीं, इस रोबोट का योग करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे खुद एलन मस्क ने शेयर किया था।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Lenovo
Previous Story

भारत में Lenovo का नया लैपटॉप हुआ लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Eutelsat OneWeb
Next Story

भारत में शुरू सैटेलाइट इंटरनेट सेवा! टेस्ट में हुआ पास

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss