कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो हैकर्स आपके मोबाइल को हैक कर सकते हैं।
Google Play Protect: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का इम्पोर्टेंट हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन की मदद से हमारे कई काम आसानी से हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें आपको कई सारे ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल होते हैं। वहीं, कुछ ऐप्स को आप अपनी जरूरत के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं।
कुछ बातों को ध्यान में रखकर करें ऐप डाउनलोड
आप अपने अनुसार, कुछ ऐसे ऐप्स डाउनलोड करते हैं, जो आपके काम को आसान बनाती है। इनमें कैब बुकिंग के लिए ऐप, खाना ऑर्डर करने के लिए अलग ऐप और दूसरा कोई थर्ड पार्टी ऐप शामिल है। इन सबके बीच इन ऐप्स को इंस्टॉल करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप बिना बिना कुछ देखे ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आप साइबर क्राइम के शिकार भी हो सकते हैं। इसके अलावा आपका डेटा भी चोरी हो सकता है, जिसका फायदा क्रिमिनल्स फ्यूचर में उठा सकता है।
Google का ये फीचर डाउनलोड ऐप की जांच करता है
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको ध्यान देना बहुत जरूरी है कि फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप सुरक्षित हैं या नहीं। आपको बता दें कि Google ने कुछ साल पहले Android यूजर्स के लिए Google Play Protect फीचर पेश किया था। Google Play Protect समय-समय पर Google Play Store से डाउनलोड किए गए ऐप्स की जांच करता है।
इसके अलावा, यह फीचर आपके स्मार्टफोन को स्कैन भी करेगा। अगर कोई ऐप आपके फोन के लिए खतरा है, तो यह फीचर आपको इसकी जानकारी देगा। कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इस फीचर का यूज कर सकते हैं।
कैसे करें इस फीचर का यूज
- Google Play Store ऐप खोलें।
- प्रोफाइल आइकन पर जाएं।
- Play Protect को चुनें।
- फिर स्मार्टफोन को स्कैन करें।
अगर कोई ऐप खतरा बनता है, तो Google Play Protect आपको इसके बारे में बताएगा, जिसके बाद आप तुरंत उस ऐप को डिलीट कर दें। ऐप इंस्टॉल करने से पहले आप एक बार Google Play Protect का वेरिफिकेशन बैज भी चेक कर लें। वेरिफिकेशन बैज वाले ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से बेहतर माना जाता है।