Grok 3 को लेकर मस्क ने मांगी हेल्प, सुंदर पिचाई के जवाब ने मचाया हल्ला

4 mins read
86 views
Gemini AI
February 20, 2025

यह नया चैटबॉट पहले से ज्यादा तेज, स्मार्ट और बेहतर जवाब देने में कैपेबल है, लेकिन कोई भी नई टेक्नोलॉजी परफेक्ट नहीं होती

Elon Musk: एलन मस्क हमेशा किसी ना किसी कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी कंपनी xAI ने Grok 3 AI चैटबॉट को लॉन्च किया है। यह AI चैटबॉट ChatGPT और Gemini AI को कड़ी टक्कर देने आया है। यह नया चैटबॉट पहले से ज्यादा तेज, स्मार्ट और बेहतर जवाब देने में कैपेबल है, लेकिन कोई भी नई टेक्नोलॉजी परफेक्ट नहीं होती, इसलिए एलन मस्क ने यूजर्स से फीडबैक देने को कहा है।

एलन मस्क ने लोगों से की अपील

एलन मस्क ने इस मामले को लेकर X एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि अगर आपको Grok 3 में कोई दिक्कत दिखे, तो कृपया इसकी रिपोर्ट करें। Xai Grok 3 हर दिन बेहतर होता जाएगा। अगर आपको इसमें कोई दिक्कत दिखे तो कृपया इस पोस्ट पर रिप्लाई करें और हमें बताएं। यानी कि वह चाहते हैं कि लोग इसका यूज करें और अगर उन्हें कोई दिक्कत दिखे तो वे इसकी रिपोर्ट करें, ताकि जल्द से जल्द इसमें सुधार किया जा सके।

सुंदर पिचाई ने दिया जवाब

Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने एलन मस्क की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। सुंदर पिचाई ने लिखा है कि प्रगति के लिए बधाई! इसे आजमाने के लिए उत्सुक हूं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसे दो बड़ी कंपनियों के बीच बातचीत के तौर पर देखा जा रहा है। Google की Gemini AI और मस्क की Grok 3 दोनों एक दूसरे की बड़ी कॉम्पिटिटर हैं। दोनों ही कंपनियां चाहती हैं कि उनका AI आगे रहे। सुंदर पिचाई का ऐसा रिएक्शन AI की रेस को और रोमांचक बना रही है।

सुंदर पिचाई ने मचाया हल्ला

Grok 3 AI चैटबॉट मार्केट में आ चुका है। एलन मस्क इसे और बेहतर बनाने के लिए यूजर्स से उनका फीडबैक मांग रहे हैं। ऐसे में, सुंदर पिचाई के जवाब ने इसे और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है। अब देखना होगा कि Grok 3 और Gemini AI में से कौन आगे निकलता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Pi Coin
Previous Story

क्यों चर्चा में है Pi Coin? कैसे कमाएं इससे पैसे

PhonePe
Next Story

भारतीय शेयर मार्केट में अब PhonePe भी होगी लिस्ट

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss