यह नया चैटबॉट पहले से ज्यादा तेज, स्मार्ट और बेहतर जवाब देने में कैपेबल है, लेकिन कोई भी नई टेक्नोलॉजी परफेक्ट नहीं होती
Elon Musk: एलन मस्क हमेशा किसी ना किसी कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी कंपनी xAI ने Grok 3 AI चैटबॉट को लॉन्च किया है। यह AI चैटबॉट ChatGPT और Gemini AI को कड़ी टक्कर देने आया है। यह नया चैटबॉट पहले से ज्यादा तेज, स्मार्ट और बेहतर जवाब देने में कैपेबल है, लेकिन कोई भी नई टेक्नोलॉजी परफेक्ट नहीं होती, इसलिए एलन मस्क ने यूजर्स से फीडबैक देने को कहा है।
एलन मस्क ने लोगों से की अपील
एलन मस्क ने इस मामले को लेकर X एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि अगर आपको Grok 3 में कोई दिक्कत दिखे, तो कृपया इसकी रिपोर्ट करें। Xai Grok 3 हर दिन बेहतर होता जाएगा। अगर आपको इसमें कोई दिक्कत दिखे तो कृपया इस पोस्ट पर रिप्लाई करें और हमें बताएं। यानी कि वह चाहते हैं कि लोग इसका यूज करें और अगर उन्हें कोई दिक्कत दिखे तो वे इसकी रिपोर्ट करें, ताकि जल्द से जल्द इसमें सुधार किया जा सके।
सुंदर पिचाई ने दिया जवाब
Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने एलन मस्क की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। सुंदर पिचाई ने लिखा है कि प्रगति के लिए बधाई! इसे आजमाने के लिए उत्सुक हूं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसे दो बड़ी कंपनियों के बीच बातचीत के तौर पर देखा जा रहा है। Google की Gemini AI और मस्क की Grok 3 दोनों एक दूसरे की बड़ी कॉम्पिटिटर हैं। दोनों ही कंपनियां चाहती हैं कि उनका AI आगे रहे। सुंदर पिचाई का ऐसा रिएक्शन AI की रेस को और रोमांचक बना रही है।
सुंदर पिचाई ने मचाया हल्ला
Grok 3 AI चैटबॉट मार्केट में आ चुका है। एलन मस्क इसे और बेहतर बनाने के लिए यूजर्स से उनका फीडबैक मांग रहे हैं। ऐसे में, सुंदर पिचाई के जवाब ने इसे और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है। अब देखना होगा कि Grok 3 और Gemini AI में से कौन आगे निकलता है।